कोविड टीकों के व्यापक पैमाने पर उत्पादन से ‘आत्मनिर्भर भारत’ की संकल्पना पूरी हुई : जावड़ेकर | Large scale production of covid vaccines fulfills concept of 'Self-Reliant India': Javadekar

कोविड टीकों के व्यापक पैमाने पर उत्पादन से ‘आत्मनिर्भर भारत’ की संकल्पना पूरी हुई : जावड़ेकर

कोविड टीकों के व्यापक पैमाने पर उत्पादन से ‘आत्मनिर्भर भारत’ की संकल्पना पूरी हुई : जावड़ेकर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 PM IST
,
Published Date: January 23, 2021 11:44 am IST

पुणे, 23 जनवरी (भाषा) केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शनिवार को यहां कहा कि देश में कोविड-19 टीकों के बड़े पैमाने पर उत्पादन से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ की संकल्पना पूरी हुई है।

उन्होंने कहा कि भारत टीका निर्माण के क्षेत्र में विश्व में अग्रणी बन गया है और उसने कोविड-19 महामारी की चुनौती को सफलतापूर्वक एक अवसर में बदल दिया।

मंत्री ने एक कार्यक्रम में कहा कि देश ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा तैयार किए गए टीके कोविशील्ड का निर्यात किया है, और कुछ देशों में भारत बायोटेक के कोवैक्सीन टीके भेजे गये हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘यह और कुछ नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को पूरा करना है।’’

भाषा

देवेंद्र मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers