जो बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह में लेडी गागा गाएंगी राष्ट्रगान, जेनिफर लोपेज देंगी प्रस्तुति | Lady Gaga sings national anthem, Jennifer Lopez to give presentation at Biden's swearing-in ceremony

जो बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह में लेडी गागा गाएंगी राष्ट्रगान, जेनिफर लोपेज देंगी प्रस्तुति

जो बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह में लेडी गागा गाएंगी राष्ट्रगान, जेनिफर लोपेज देंगी प्रस्तुति

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 PM IST
,
Published Date: January 14, 2021 2:18 pm IST

वाशिंगटन: अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह में लेडी गागा राष्ट्रगान गाएंगी जबकि जेनिफर लोपेज संगीत प्रस्तुति देंगी। राजधानी वाशिंगटन के वेस्ट फ्रंट में 20 जनवरी को होने वाले समारोह में बाइडन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे।

Read More: खुलेआम हो रहा देह व्यापार का संचालन, पैसों ने बंद कर रखा है पुलिस का मुंह! वायरल हुआ स्पा सेंटर के मालिक और DSP का ऑडियो

इससे पहले खबर आई थी कि बाइडन के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान टॉम हैंक्स टीवी पर प्राइम टाइम में 90 मिनट के कार्यक्रम को होस्ट करेंगे। इसके अलावा जस्टिन टिंबरलेक, जॉन बोन जिवो, डेमी लोवेटो और एंट क्लेमोंस के प्रस्तुति देने की भी खबरें हैं।

Read More: केंद्र सरकार ने दी बड़ी सौगात, अब इन कर्मचारियों को भी मिलेगा पीएफ, ग्रेच्युटी और पेंशन का लाभ

 
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Lady Gaga (@ladygaga)