मुंबई, चार अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे राज्य में कोविड-19 के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए सरकार द्वारा लिए गए फैसले का समर्थन करें।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे से फोन पर बातचीत की और उनसे अपील की कि अगर राज्य सरकार संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाने पर मजबूर होती है तो वे राज्य सरकार के फैसले में सहयोग करें। इसके बाद मनसे ने यह बयान दिया।
पार्टी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ कृपया सरकारी एजेंसियों के साथ सहयोग करें और सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें।’’
मनसे ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री ने राज ठाकरे से फोन पर बातचीत की।
मुख्यमंत्री कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने संबंधी रास्ता निकालने के लिए उद्योगपतियों, मनोरंजन उद्योग के सदस्यों समेत अन्य पक्षकारों के साथ बातचीत कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री के साथ बैठक में शामिल होने वाले आरपीजी एंटरप्राइजेज के अध्यक्ष हर्ष गोयनका ने बाद में एक ट्वीट में कहा कि महाराष्ट्र में बिस्तरों, ऑक्सीजन और डॉक्टरों की कमी की वजह से हालात गंभीर हो रहे हैं। वह भले ही लॉकडाउन लगाने के पक्ष में नहीं हैं, लेकिन सीमित लॉकडाउन एक विकल्प हो सकता है।
भाषा स्नेहा नीरज
नीरज
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
CM Dr. Mohan Yadav Ka Janta Darbar : अब सीएम…
9 hours agoModi Cabinet Meeting Today : नए साल की पहली मोदी…
13 hours ago