कोलकाता पुलिस ने 17 करोड़ रूपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त किया | Kolkata police seize drug worth Rs 17 crore

कोलकाता पुलिस ने 17 करोड़ रूपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त किया

कोलकाता पुलिस ने 17 करोड़ रूपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त किया

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 PM IST
,
Published Date: February 14, 2021 10:22 am IST

कोलकाता, 14 फरवरी (भषा) कोलकाता पुलिस के विशेष जांच दल (एसटीएफ) ने यहां कोशीपुर इलाके से एक वृद्धा समेत पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 17 करोड़ रूपये मूल्य का प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त किया।

एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को एसटीएफ ने दो वाहनों को पकड़ा एवं पांच व्यक्तियों को हिरासत में लिया जिनमें दो बंगाल के मुर्शिदाबाद के, दो मणिपुर के और 72 साल की एक वृद्धा असम की है।

वाहनों की तलाशी करने पर पुलिस को हेरोइन और अम्फेटामाइन की गोलियां (याबा) मिलीं।

अधिकारी ने कहा, ‘‘उनके कब्जे से 10 करोड़ रूपये मूल्य (अंतरराष्ट्रीय बाजार में) की 2.097 किलोग्राम हेराईन और 7.50 करोड़ रूपये मूल्य की याबा की 1,50,000 गोलियां (17.250 किलोग्राम वजन) जब्त की गईं।’’

अधिकारी ने बताया कि सभी आरोपियों पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक्स सब्सटांसेज एक्ट (एनडीपीएस) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा राजकुमार नीरज

नीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers