दुबई: किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को यहां चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
पंजाब की टीम ने तीन बदलाव करते हुए करूण नायर, कृष्णप्पा गौतम और जेम्स नीशाम की जगह मनदीप सिंह, हरप्रीत बरार और क्रिस जोर्डन को टीम में शामिल किया है।
In other news, #KXIP have won the toss and they will bat first in Match 18 of #Dream11IPL against #CSK.#KXIPvCSK pic.twitter.com/p4ND86zQIc
— IndianPremierLeague (@IPL) October 4, 2020