पेशावर, दो जनवरी (भाषा) पाकिस्तान की खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने शहर के बीचोंबीच स्थित बॉलीवुड अभिनेताओं दिलीप कुमार तथा राज कपूर के पैतृक घरों की खरीद के लिए 2.35 करोड़ रुपये जारी किये जाने की शनिवार को मंजूरी दी और इन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री महमूद खान ने औपचारिक रूप से प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए संबंधित अधिकारियों को इन पैतृक हवेलियों को खरीदने की मंजूरी दे दी। इन हवेलियों को उस दर पर खरीदने की अनुमति दी गयी है जो खैबर पख्तूनख्वा के संचार और निर्माण विभाग ने कुछ सप्ताह पहले तय की थी।
read more: पाकिस्तानी महिला बनी इस गांव की ‘ग्राम प्रधान’, पोल खुलने के बाद मामला दर्ज क…
पेशावर के उपायुक्त मुहम्मद अली असगर ने विभाग की एक रिपोर्ट के बाद दिलीप कुमार के 101 वर्ग मीटर के घर की कीमत 80.56 लाख रुपये, वहीं राज कपूर के 151.75 वर्ग मीटर के बंगले की कीमत 1.50 करोड़ रुपये तय की है। खरीदने के बाद दोनों हवेलियों को खैबर पख्तूनख्वा का पुरातत्व विभाग संग्रहालय में तब्दील करेगा।
read more: गुजरात के चार जिलों में कोविड-19 टीकाकरण के पूर्वाभ्यास का दूसरा चर…
वेस्ट बैंक में इजराइलियों को ले जा रही बस पर…
3 hours agoखबर इजराइल बस हमला
4 hours ago