कोच्चि, पांच फरवरी (भाषा) केरल में सरकारी मेडिकल कॉलेज में कार्यरत डॉक्टरों के एक धड़े ने शुक्रवार को राज्य सरकार से कॉलेज लेक्चरर के वेतन संशोधन में कथित विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर क्रमिक भूख हड़ताल की।
केरल राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय शिक्षक संघ (केजीएमसीटीए) और केरल राजकीय परास्नातक चिकित्सा शिक्षा संघ (केजीपीएमटीए) के नेतृत्व में डॉक्टरों ने एक दिन की क्रमिक भूख हड़ताल की।
केजीएमसीटीए के एर्णाकुलम इकाई के अध्यक्ष डॉक्टर उमेश ने संवददाताओं से कहा, ‘‘चिकित्सा महाविद्यालय के शिक्षक पेशेवर सम्मान के लिए लड़ रहे हैं। कोविड-19 महामारी की लड़ाई में डॉक्टर अग्रिम मोर्चे पर लड़ रहे हैं। जिम्मेदार स्वास्थ्य पेशेवर होने के नाते हम जनता को कोई असुविधा पहुंचाए बिना प्रदर्शन कर रहे हैं। हमारी मांग है कि एक जनवरी 2016 से अब तक का एरियर दिया जाए।’’
केजीएमसीटीए ने कहा कि वेतन संशोधन वर्ष 2016 से लंबित था और इसे वर्ष 2020 में लागू किया गया । सरकार ने भरोसा दिया था कि वेतन संशोधन को वह एक जनवरी 2016 से लागू करेगी लेकिन एरियर के बारे में सरकार की ओर से कोई आश्वासन नहीं दिया जा रहा है।
भाषा धीरज नरेश
नरेश शाहिद
शाहिद
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मनमोहन एक झलक
6 hours ago