बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, दो बच्चों 7 की मौत, 46 गंभीर, 82 लोग थे सवार | Kerala: Seven people killed in bus accident on Bartees

बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, दो बच्चों 7 की मौत, 46 गंभीर, 82 लोग थे सवार

बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, दो बच्चों 7 की मौत, 46 गंभीर, 82 लोग थे सवार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 PM IST
,
Published Date: January 3, 2021 4:55 pm IST

कासरगोड:  कासरगोड के पास रविवार सुबह एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में बस में सवार दो बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। बस बारातियों को लेकर जा रही थी। दुर्घटना में घायल हुए 46 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 11 की हालत गंभीर बताई गई है।

Read More: राहुल गांधी ने चंपराण सत्यागह से की किसान आंदोलन की तुलना, कहा- तब अंग्रेज ‘कम्पनी बहादुर’ था, अब मोदी-मित्र ‘कम्पनी बहादुर’

पुलिस ने बताया कि यात्री कर्नाटक के निवासी हैं और वे सुलिया रोड से होते हुए पनाथूर की ओर जा रहे थे। हादसा सुबह करीब 11:30 बजे हुआ। जिलाधिकारी डी सजिथ बाबू ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि घायलों को पास ही स्थित मंगलुरु के अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Read More: पत्नी ने पति को होटल के कमरे में दो युवतियों के साथ संदिग्ध अवस्था में पकड़ा, फिर जमकर हुई धुनाई

उन्होंने कहा, ” हमने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, बस में 82 यात्री सवार थे। हम जांच अधिकारी द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करेंगे।” प्रारंभिक जांच के मुताबिक, चालक एक पहाड़ी से उतरते समय वाहन से नियंत्रण खो बैठा और यह हादसा हुआ।

Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में आज 14 कोरोना मरीजों की मौत, 714 नए संक्रमितों की पुष्टि

राज्य परिवहन विभाग ने भी इस हादसे की जांच शुरू कर दी है। इस बीच, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने यात्रियो की मौत पर शोक व्यक्त किया और कहा कि सभी घायलों को उपयुक्त इलाज मुहैया कराया जाएगा।

Read More: पीएम मोदी ने सौरव गांगुली से फोन पर बात कर जाना हाल, की जल्द स्वस्थ होने की कामना

 

 
Flowers