नई दिल्ली। भारत के पहले विश्व कप विजेता क्रिकेट कप्तान कपिल देव की सीने में दर्द की शिकायत के बाद शुक्रवार को एंजियोप्लास्टी की गयी और उनको अगले दो दिन में अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है। फोर्टिस अस्पताल ने यह जानकारी दी। कपिल (61 वर्ष) को गुरूवार को बेचैनी की शिकायत के बाद यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पढ़ें- मजार की आड़ में सेक्स रैकेट चला रहा था काला बाबा, आपत्तिजनक वीडियो …
अस्पताल ने कहा, ‘‘क्रिकेटर कपिल देव 23 अक्टूबर को सीने में दर्द की शिकायत के बाद रात को एक बजे फोर्टिस एस्कोर्ट्स हार्ट इंस्टिट्यूट (ओखला रोड) में आये थे। उनकी जांच की गयी और रात में ही आपात कोरोनरी एंजियोप्लास्टी की गयी। ’’ इसके अनुसार, ‘‘इस समय वह डॉ. अतुल माथुर और उनकी टीम की देखरेख में आईसीयू में हैं। उनकी हालत स्थिर है। उन्हें दो दिन में अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है। ’’
पढ़ें- भिलाई देगी सेना को हल्की बुलेट प्रूफ जैकेट, 11 किलो वजनी और बेहतर क…
एंजियोप्लास्टी ‘ब्लॉक’ हुई धमनियों को खोलने की प्रक्रिया है ताकि हृदय में सामान्य रक्त संचार हो सके। भारतीय क्रिकेटर संघ (आईसीए) अध्यक्ष और कपिल के मित्र अशोक मल्होत्रा ने पीटीआई को यह जानकारी दी कि अब उनका स्वास्थ्य ठीक है। पूर्व टेस्ट खिलाड़ी मल्होत्रा ने कहा, ‘‘वह अब ठीक महसूस कर रहे हैं। मैंने अभी उनकी पत्नी (रोमी) से बात की। वह कल थोड़ी बेचैनी महसूस कर रहे थे। अस्पताल में उनके परीक्षण किये जा रहे हैं। ’’ हालांकि असत्यापित रिपोर्टों के अनुसार 1983 विश्व विजेता की दिल का दौरा पड़ने के बाद एंजियोप्लास्टी हुई है। हालांकि कपिल से जुड़े एक करीबी सूत्र ने कहा, ‘‘दिल के दौरे की बात अफवाह थी। वह बिलकुल ठीक हैं। ’’ सोशल मीडिया पर कई खिलाड़ियों ने उनकी तेजी से उबरने की कामना की।
पढ़ें- मंत्री सिंहदेव का बड़ा बयान, कहा- कार्यकर्ताओं में …
दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा, ‘‘अपना ध्यान रखें। आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहा हूं।’’ भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट किया, ‘‘ आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना कर रहा हूं। जल्दी ठीक हो जाइये पाजी। ’’ भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन ने ट्वीट किया, ‘‘कपिल देव सर आपके जल्दी से ठीक होने की कामना करता हूं। हमेशा मजबूत रहिये। ’’ इस महान आल राउंडर के पूर्व साथी मदनलाल ने ट्वीट किया, ‘‘जिन्होंने भी जानने के लिये फोन किया, आपकी प्रार्थनायें परिवार को पहुंचा दी गयी हैं जिन्हें आभार के साथ लिया गया है। कैप्स (कपिल), स्वस्थ और मजबूत रहिये। ’’
पढ़ें- MP में लोकतंत्र के खिलाफ भाजपा ने बनाई सरकार, सीएम …
भारत के महान क्रिकेटरों में से एक कपिल ने 131 टेस्ट और 225 वनडे खेले हैं। वह क्रिकेट के इतिहास में एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने 400 से ज्यादा (434) विकेट अपने नाम कर टेस्ट मैचों में 5000 से ज्यादा रन जुटाये हैं। कपिल को 2010 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था।
हाथ में गेंद लगने के बाद फिजियो ने राहुल का…
11 hours agoलिरॉन जेडन ने ओवरऑल खिताब जीता
11 hours agoवनडे के लिए फिट हो जाएगी हरमनप्रीत: मजूमदार
12 hours ago