शारजाह: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान दिनेश कार्तिक ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।
केकेआर ने कुलदीप यादव की जगह राहुल त्रिपाठी को टीम में शामिल किया है जबकि दिल्ली की टीम में अक्षर पटेल की जगह रविचंद्रन अश्विन की वापसी हुई है । वहीं ईशांत शर्मा की जगह हर्षल पटेल खेलेंगे ।
NEWS from Sharjah – @KKRiders have won the toss and they will bowl first against @DelhiCapitals.#Dream11IPL #DCvKKR pic.twitter.com/adwmVP0giv
— IndianPremierLeague (@IPL) October 3, 2020