पंखा चोरी के 23 साल पुराने मामले में मुजरिम को कारावास, जुर्माना | Jailbird sentenced to jail in 23-year-old fan theft case

पंखा चोरी के 23 साल पुराने मामले में मुजरिम को कारावास, जुर्माना

पंखा चोरी के 23 साल पुराने मामले में मुजरिम को कारावास, जुर्माना

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 PM IST
,
Published Date: February 3, 2021 2:29 pm IST

इंदौर (मध्यप्रदेश), तीन फरवरी (भाषा) जिला अदालत ने एक दुकान से दो पंखे चुराने के 23 साल पुराने मामले में अधेड़ व्यक्ति को एक वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है। मुजरिम पर 1,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट (जेएमएफसी) भूपेंद्र आर्य ने शंकर (55) को भारतीय दंड विधान की धारा 457 (रात में सेंध लगाकर किसी परिसर में घुसना) और 380 (चोरी) के तहत मंगलवार को दोषी करार दिया। अभियोजन पक्ष ने इस व्यक्ति पर जुर्म साबित करने के लिए अदालत के सामने पांच गवाह पेश किए थे।

सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी (एडीपीओ) संजीव पाण्डेय ने बताया कि शहर के सेंट्रल कोतवाली क्षेत्र में 23 मार्च 1998 को देर रात एक चौकीदार की मुस्तैदी के कारण शंकर एक दुकान से दो पंखे चुराते रंगे हाथ पकड़ा गया था।

उन्होंने कहा, ‘इस व्यक्ति के कब्जे से बरामद चोरी के दो पंखों की कुल कीमत वर्ष 1998 में 500 रुपये के आस-पास रही होगी।’

पाण्डेय ने बताया कि जमानत पर जेल से रिहा होने के बाद शंकर फरार हो गया था। इसलिए पंखा चोरी मुकदमे की सुनवाई पूरी होने में लम्बा वक्त लग गया।

भाषा हर्ष

राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers