तुरिन, छह अप्रैल (एपी) यूवेंटस के विंगर फेडेरिको बर्नार्डेशी इटली की ओर से खेलने के बाद कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं।
क्लब ने मंगलवार को बर्नार्डेशी के संक्रमित होने की घोषणा करते हुए कहा कि उनमें लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं और उन्हें पृथकवास में रखा गया है।
यूवेंटस के डिफेंडर लियोनार्डो बोनुची भी पिछले हफ्ते इटली की ओर से खेलने के बाद कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए थे। इटली की राष्ट्रीय टीम के चार अन्य स्टाफ सदस्य भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं।
इटली के खिलाफ एलेसांद्रो फ्लोरेंजी, मार्को वेराटी, सल्वाटोर सिरिगू, विनसेंजो ग्रिफो और एलेसियो क्रगनो भी कोविड पॉजिटिव आए हैं।
बर्नार्डेशी यूवेंटस के तीसरे खिलाड़ी हैं जो विश्व कप क्वालीफायर में खेलने के बाद वायरस से संक्रमित हुए हैं। डिफेंडर मेरिह डेमिरल भी तुर्की की राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलने के बाद कोविड पॉजिटिव पाए गए थे।
एपी सुधीर पंत
पंत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)