वाशिंगटन। अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) ने कहा है कि जर्मनी और थाईलैंड द्वारा मेजबानी से पीछे हटने के बाद इस साल नवंबर में पुरुषों और महिलाओं की विश्व कप प्रतियोगिता चीन में आयोजित की जाएगी।
पढ़ें- सुशांत सिंह मामला: शौविक, मिरांडा के परिसरों पर आज तड़के एनसीबी के
चीनी टेबल टेनिस महासंघ ने कहा कि, ‘‘हम अंधकार से बाहर निकल कर टेबल पर अपनी वापसी का जश्न मनाने के लिए तैयार हैं।’’ आईआईटीएफ ने कोरोना वायरस महामारी के कारण प्रतियोगितओं के स्थगित या रद्द होने के दौरान अप्रैल में रैंकिंग को फ्रीज (स्थिर) कर दिया था।
पढ़ें- कंगना ने रणवीर सिंह, रणबीर कपूर सहित इन स्टार्स से की ड्रग टेस्ट के…
आईटीटीएफ फाइनल्स में 16 शीर्ष रैंकिंग वाले पुरुष और महिला खिलाड़ी प्रतिस्पर्धा करेंगे। विश्व कप में 20 खिलाड़ियों के बीच मुकाबला होगा जिसमे एक देश से अधिकत्म दो खिलाड़ी हो सकते हैं।