ब्रिटेन में कोरोना वायरस के एक नए प्रकार से बढ़ा संक्रमण, रविवार से सख्त लॉकडाउन लागू | Infections through a new type of corona virus in Britain escalate, strict lockdown imposed from Sunday

ब्रिटेन में कोरोना वायरस के एक नए प्रकार से बढ़ा संक्रमण, रविवार से सख्त लॉकडाउन लागू

ब्रिटेन में कोरोना वायरस के एक नए प्रकार से बढ़ा संक्रमण, रविवार से सख्त लॉकडाउन लागू

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 PM IST
,
Published Date: December 20, 2020 2:46 pm IST

लंदन, 20 दिसंबर (भाषा) ब्रिटेन में कोरोना वायरस के एक नए प्रकार (स्ट्रेन) से संक्रमण की दर बढ़ने को लेकर रविवार से सख्त पाबंदियों के साथ लॉकडाउन लागू किया गया है, जिसके चलते लाखों लोग घरों के अंदर ही रहने को मजबूर हो गए हैं। गैर-जरूरी वस्तुओं की दुकानें और प्रतिष्ठान भी बंद कर दिए गए हैं। माना जा रहा है कि कोरोना वायरस का नया प्रकार देश में संक्रमण को तेजी से फैलाने के लिए जिम्मेदार है।

पढ़ें- #ThankYouCm: सीएम भूपेश बघेल बोले छोटे उद्योग लगाएं…

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शनिवार शाम नए सख्त प्रतिबंधों के बाबत घोषणा की थी। पांच दिवसीय प्रस्तावित ”क्रिसमस बबल” कार्यक्रम को भी रद्द कर दिया गया है। पहले क्रिसमस के कार्यक्रम के लिए प्रतिबंधों में ढील देने का निर्णय लिया गया था लेकिन अब जॉनसन ने प्रतिबंधों को और सख्त करने का फैसला लिया है।

पढ़ें- केंद्रीय कृषि कानून पर बोले मंत्री रविंद्र चौबे, प्…

जॉनसन ने शनिवार को कहा कि राजधानी और दक्षिणी इंग्लैंड के कई इलाके प्रतिबंधों की तीसरे श्रेणी के तहत आते हैं, जो काफी सख्त प्रतिबंध हैं। उन्होंने कहा कि अब इन्हें और सख्त करते हुए चौथे चरण के प्रतिबंध लागू किए जाएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा, ” ऐसा लगता है कि कोरोना वायरस के नए प्रकार के कारण संक्रमण का प्रसार बेहद तेजी से हो रहा है।” चौथे चरण के तहत, लोगों को अपने घर के बाहर किसी भी अन्य व्यक्ति से मिलने-जुलने पर रोक रहेगी। यह रोक क्रिसमस के दौरान भी लागू रहेगी।

पढ़ें- लद्दाख-जम्मू-कश्मीर में दावोस से भी रमणीक हिलस्टेशन…

इसके अलावा, जिन क्षेत्रों में हल्के प्रतिबंध लागू हैं, वहां भी क्रिसमस के दौरान केवल 25 दिसंबर के दिन तीन परिवारों को एकत्र होने की छूट रहेगी। हालांकि, यह छूट अब पांच दिन के लिए नहीं होगी। इस बीच, इंग्लैंड के मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रोफेसर क्रिस विट्टी ने कहा, ” हमने विश्व स्वास्थ्य संगठन को सतर्क किया है और वायरस के नए प्रकार के बारे में और समझने के लिए उपलब्ध जानकारी का अध्ययन कर रहे हैं।”

पढ़ें- #ThankYouCm: छत्तीसगढ़ी ल पुनर्जीवित करे के प्रयास जब राज बनिस तभे ले करतेन त का जादा विकास होतिस? सीएम भूपेश बघेल कहिन ये बात.

उन्होंने कहा, ” वर्तमान में इस बात को साबित करने वाला कोई साक्ष्य मौजूद नहीं है कि वायरस का नया प्रकार अधिक घातक है।” इस बीच, संडे टाइम्स की एक खबर के मुताबिक सरकार द्वारा वित्त-पोषित राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) क्रिसमस के दिन कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान को गति देना चाहती है।

 

 
Flowers