बन्युवांगी (इंडोनेशिया), 25 अप्रैल (एपी) इंडोनेशिया की नौसेना ने अपनी लापता पनडुब्बी के डूबने की घोषणा की है जिससे उसमें सवार चालक दल के 53 सदस्यों में से किसी के जिंदा बचे होने की उम्मीद खत्म हो गई है। सेना प्रमुख हादी जाहजंतो ने बताया कि बाली द्वीप के जिस तट पर बुधवार को आखिरी बार पनडुब्बी देखी गई थी, उस स्थान के समीप तेल के साथ-साथ मलबा मिलना इस बात का स्पष्ट सबूत है कि केआरआई नंग्गाला 402 डूब गई। इंडोनेशियाई अधिकारियों ने पहले पनडुब्बी के लापता होने की सूचना दी थी।
read more: छत्तीसगढ़ ने खोया एक और सितार, संगीतकार मोहम्मद सिराज का निधन, कोरोना से थे संक्रमित
नौसेना के चीफ ऑफ स्टाफ एडमिरल युदो मारगोनो ने बाली में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘अगर यह विस्फोट होता तो उसके टुकड़े पाए जाते। अगर विस्फोट होता तो सोनार में इसकी आवाज सुनी जाती।’’ नौसेना ने पहले कहा था कि उसे लगता है कि पनडुब्बी 600-700 मीटर की गहराई तक डूब गई।
read more: मध्यप्रदेश में निलंबित नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ …
मारगोनो ने कहा, ‘‘प्रमाणिक सबूत मिलने से अब हमें लगता है कि पनडुब्बी डूब गई।’’ उन्होंने बताया कि अब तक कोई शव नहीं मिला है।
PM Modi In Kuwait: ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक द ग्रेट’…
3 hours agoअल्बानिया ने टिकटॉक को एक साल के लिए बंद करने…
11 hours agoब्राजील : बस और ट्रक की टक्कर में 38 लोगों…
11 hours ago