भारत की पहली हवाई एक्शन फिल्म होगी 'फाइटर', जानिए कौन है एक्टर-एक्ट्रेस...कब होगी रिलीज | India's first air action film to be 'fighter'

भारत की पहली हवाई एक्शन फिल्म होगी ‘फाइटर’, जानिए कौन है एक्टर-एक्ट्रेस…कब होगी रिलीज

भारत की पहली हवाई एक्शन फिल्म होगी 'फाइटर', जानिए कौन है एक्टर-एक्ट्रेस...कब होगी रिलीज

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 PM IST
,
Published Date: July 8, 2021 11:56 am IST

मुंबई, आठ जुलाई (भाषा) फिल्म निर्माता कंपनी वायकॉम 18 स्टूडियोज ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण अभिनीत ‘फाइटर’ भारत की पहली हवाई एक्शन फिल्म होगी। ‘फाइटर’ एक शानदार फिल्म होगी जिसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद करेंगे। ऋतिक इससे पहले ‘बैंग बैंग’ और ‘वॉर’ फिल्म में सिद्धार्थ के निर्देशन में काम कर चुके हैं। वायकॉम 18 स्टूडियो इस फिल्म का निर्माण सिद्धार्थ आनंद और उनकी पत्नी ममता, रेमन चिब्ब और अंकू पांडे के साथ मिलकर करेगा।

read more : Kumar Ramsay death news : फिल्म इंडस्ट्री को फिर बड़ा झटका, हॉरर फ…

स्टूडियो के मुख्य परिचालन अधिकारी अजित अंधारे ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, ‘एरियल एक्शन फिल्म अनूठा सिनेमाई अनुभव प्रदान करती है। भारत में इस तरह का प्रयोग अब तक नहीं किया गया है। हॉलीवुड फिल्म ‘टॉप गन’ का प्रशंसक होने के नाते, मैं पिछले कई वर्षों से ऐसी कहानी की तलाश में था जिसकी जड़ें भारत में हों और उसपर कोई एरियल एक्शन फिल्म बनाई जा सके। वह फिल्म ‘फाइटर’ होगी।’’

read more : एक्ट्रेस ने काट ली कलाई! ये देख फैंस परेशान, शेयर सुसाइड वीडियो पर अब देनी पड…

उन्होंने कहा, ‘‘सिद्धार्थ को इस प्रकार की फिल्मों की समझ है और वह अपनी खास निर्देशन शैली के जरिए फिल्मों को बेहद शानदार बना देते हैं। मैं उनके साथ मिलकर इस फिल्म का निर्माण करने को लेकर बेहद उत्सुक हूं।’ निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने ‘फाइटर’ को अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताते हुए कहा, ‘मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि ऐसी फिल्म बनाने में मुझे अजित जैसे व्यक्ति का सहयोग मिल रहा है। इस फिल्म के जरिए हमारा उद्देश्य भारतीय फिल्मों को एक्शन-प्रेमी वैश्विक दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत करना है।’’

read more : दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का निधन विश्व सिनेमा के लिए अपूरणीय क्षत…

फिल्म निर्माण से जुड़े लोगों ने कहा कि वैश्विक दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई जाने वाली फिल्म ‘फाइटर’ की शूटिंग में नवीनतम फिल्मांकन पद्धति और प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जाएगा। फिल्म की शूटिंग दुनिया के कई देशों में की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘फिल्म की कहानी भारतीय परिस्थितियों पर आधारित है और देश के सशस्त्र बलों की वीरता, बलिदान और देशभक्ति को सलाम करती है।’’ ‘फाइटर’ 2022 में रिलीज होगी।

 

 
Flowers