नयी दिल्ली: भारतीय डाक ने मंगलवार को कहा कि ग्राहकों द्वारा नियमों के उल्लंघन की वजह से अंडरवर्ल्ड सरगना छोटा राजन और मारे जा चुके गैंगस्टर मुन्ना बजरंगी के डाक टिकट छपे हैं।
विभाग ने कुछ साल पहले ‘माई स्टैंप’ योजना शुरू की थी। इस योजना के तहत राजन और बजरंगी के 12-12 डाक टिकट छप गए हैं। योजना के तहत गाहक अपनी खुद की या परिवार के किसी सदस्य अथवा दोस्त-रिश्तेदार की तस्वीरों वाले डाक टिकट उनके जन्मदिन, सेवानिवृत्ति आदि अवसरों पर छपवा सकते हैं।
डाक विभाग ने कहा कि ग्राहकों को इस घोषणा पर हस्ताक्षर करने होते है कि उनके द्वारा दिया गया फोटोग्राफ कानून का उल्लंघन नहीं करता है और न ही समाज के मूल्यों चोट पहुंचाने या किसी तीसरे पक्ष, देश या भारतीय डाक के हित के खिलाफ है।
डाक विभाग ने बयान में कहा, ‘‘इस मामले में ग्राहक द्वारा उपरोक्त शर्तों का उल्लंघन किया गया। आवेदन फॉर्म में ग्राहक की और फोटोग्राफ को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है।’’
भारत ने चीन से एलएनजी ईंधन टैंक के आयात की…
16 mins ago