नयी दिल्ली, 18 जून (भाषा) कृषि रसायन कंपनी इंडिया पेस्टिसाइड्स का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 23 जून को खुलकर 25 जून को बंद होगा। कंपनी ने अपने 800 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 290-296 प्रति शेयर तय किया है।
कंपनी ने शुक्रवार को बयान में कहा कि एंकर निवेशक 22 जून को शेयरों के लिए बोलियां लगा सकेंगे।
इंडिया पेस्टिसाइड्स के 800 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 100 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं प्रवर्तक आनंद स्वरूप अग्रवाल 281.4 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश लगाएंगे। अन्य शेयरधारक 418.6 करोड़ रुपये के शेयरों की पेशकश करेंगे।
उत्तर प्रदेश की कंपनी 75 करोड़ रुपये के आईपीओ पूर्व नियोजन पर विचार कर सकती है। इसके लिए वह मर्चेंट बैंकरों से विचार-विमर्श करेगी।
कंपनी ने कहा कि नए निर्गम से प्राप्त राशि का इस्तेमाल कार्यशील पूंजी की जरूरतों तथा सामान्य कॉरपोरेट कामकाज के लिए किया जाएगा।
भाषा अजय अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
आदित्य बिड़ला समूह ने 20 अरब डॉलर निवेश किया: के…
10 hours ago