मुंबई: कोरोना वायरस महामारी के चलते बीते नौ महीने में सिनेमाघरों कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई है, जिसके चलते बीता साल ओटीटी प्लेटफॉर्मों के लिये वरदान साबित हुआ है। साल 2021 में भी विभिन्न प्लेटफॉर्म दर्शकों को आकर्षित करने की कोशिश में जुट गए हैं। इस साल ओवर द टॉप (ओटीटी) प्लेफॉर्मों जैसे नेटफ्लिक्स और एमेजॉन प्राइम पर कुछ बहुप्रतीक्षित वेब कार्यक्रम पर्दे पर आने वाले हैं, जो इस प्रकार हैं:
”तांडव”: सैफ अली खान के चलते चर्चा में आए राजनीतिक नाटकीयता से भरे वेब धारावाहिक ”तांडव” में दर्शकों को सत्ता के गलियारों की हलचल और उसे हासिल करने के लिये कुछ भी कर गुजरने की ललक से रूबरू कराया जाएगा। नौ कड़ियों के इस धारावाहिक के जरिये निर्देशक अली अब्बास जफर तथा अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया डिजिटल पर्दे पर पदार्पण करेंगे। यह धारावाहिक 15 जनवरी को एमेजॉन प्राइम वीडियो पर प्रसारित किया जाएगा।
Read More: बिलासा बाई केंवटीन के नाम से जाना जाएगा बिलासपुर एयरपोर्ट, सीएम बघेल का ऐलान
”द फैमिली मैन” सीजन 2: मनोज वाजपेयी अभिनीत इस वेब सीरीज के बहुप्रतीक्षित दूसरे सीजन की शुरुआत 12 फरवरी को होगी। इस सीजन में वाजपेयी खुफिया अधिकारी श्रीकांत तिवारी तथा शारिब हाशमी जेके तलपड़े के किरदार में बड़े और जानलेवा मिशन को अंजाम देते दिखाई देंगे। धारावाहिक का निर्देशन राजू निदिमोरू तथा कृष्ण डीके ने किया है। इस कार्यक्रम के जरिये दक्षिण भारतीय फिल्मों के स्टार सामंत अक्कीनेनी डिजिटल पर्दे पर पदार्पण करेंगे।”
Read More: पीएम मोदी ने सौरव गांगुली से फोन पर बात कर जाना हाल, की जल्द स्वस्थ होने की कामना
”असुर 2”: ‘वूट सिलेक्ट’ पर रिलीज होने वाले धारावाहिक ”असुर 2” में अभिनेता अरशद वारसी एक फॉरेंसिक विशेषज्ञ की भूमिका निभाते नजर आएंगे। मार्च में रिलीज हुए इसके पहले सीजन की काफी चर्चा हुई थी।
इसके अलावा इस साल एमेजॉन प्राइम वीडियो पर ”मुंबई डायरीज 26/11”, नेटफ्लिक्स पर ”बाम्बे बेगम्स”, जी-5 ऑरिजिनल पर अमित साध अभिनीत ”जिद”, विद्या बालन अभिनीत ”शकुंतला देवी” और विनय नांबियार की वेब सीरीज ”तैश” रिलीज होगी। इसके अलावा जी-5 पर करन सिंह ग्रोवर और सुरभि ज्योति अभिनीत धारावाहिक ”कबूल है” का दूसरा सीजन भी रिलीज होगा।
MP News : बीजेपी पूर्व विधायक के घर पर IT…
8 hours agoAadhar Card New Rules : आधार कार्ड को लेकर आया…
11 hours agoPM Kisan Samman Nidhi Update : पीएम किसान योजना पर…
12 hours agoBudget 2025 For Farmers : बजट के भरोसे देश का…
13 hours ago