पति साथ नहीं ले गया तो पत्नी ने सिंदूर खाकर की आत्‍महत्‍या | If the husband did not take it along, he would have been eating away and committing suicide.

पति साथ नहीं ले गया तो पत्नी ने सिंदूर खाकर की आत्‍महत्‍या

पति साथ नहीं ले गया तो पत्नी ने सिंदूर खाकर की आत्‍महत्‍या

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 PM IST
,
Published Date: December 9, 2020 11:26 am IST

भदोही (उप्र), 9 दिसम्‍बर (भाषा) भदोही जिले में पति के साथ जाने की ज़िद पूरी नहीं होने पर एक विवाहिता ने कथित रूप से सिन्दूर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गयी।

पढ़ें- सीएम बघेल ने शहादत दिवस पर शहीद वीर नारायण सिंह को ..

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि जिले के सुरयावां थाना क्षेत्र के दानपुर पश्चिम पट्टी गाँव निवासी विकास बिन्द की शादी तीन साल पहले गोपीगंज इलाके की सरस्वती देवी (26) के साथ हुई थी। विकास गुजरात के सूरत जिले में रहकर नौकरी करता है और लॉकडाउन के दौरान घर आया था।

पढ़ें- ‘विधायक तुंहर दुआर’ कार्यक्रम का आठवां दिन, विधायक …

उन्‍होंने बताया कि विकास हाल ही में सूरत लौटा है। सरस्‍वती उसके साथ जाना चाहती थी, मगर विकास अपने ढाई साल के बच्‍चे की बेहतर देखरेख करने की बात कहकर उसे साथ नहीं ले गया।

पढ़ें- आर्थिक अनियमितताओं की शिकायतें अब की जा सकेंगी ऑनला…

सूत्रों ने बताया कि विकास के जाने के बाद सरस्वती ने घर में रखा सिन्दूर कथित रूप से खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहाँ बुधवार को उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, आगे की जांच की जा रही है।

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers