अगर मुख्यमंत्री मेरे खिलाफ कोई भी जांच का आदेश देते हैं तो मैं इसका स्वागत करूंगा- देशमुख | If the Chief Minister orders an inquiry against me, I would welcome it: Deshmukh

अगर मुख्यमंत्री मेरे खिलाफ कोई भी जांच का आदेश देते हैं तो मैं इसका स्वागत करूंगा- देशमुख

अगर मुख्यमंत्री मेरे खिलाफ कोई भी जांच का आदेश देते हैं तो मैं इसका स्वागत करूंगा- देशमुख

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 PM IST
,
Published Date: March 25, 2021 4:01 am IST

मुंबई, 25 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा उनके खिलाफ लगाए भ्रष्टाचार के आरोपों पर किसी भी जांच का आदेश देते हैं तो वह इसका स्वागत करेंगे।

पढ़ें- इस तारीख से बंद रहेगा अचानकमार टाइगर रिजर्व, कोरोना और होली के कारण प्रशासन ने लिया फैसला

देशमुख ने आधी रात को ट्वीट कर यह बात कही और ठाकरे को 21 मार्च को लिखे पत्र की प्रति भी साझा की जिसमें उन्होंने सिंह के आरोपों की तुरंत जांच कराने की मांग की थी। देशमुख ने ट्वीट किया, ‘‘मैंने माननीय मुख्यमंत्री से मेरे खिलाफ परमबीर सिंह के आरोपों की जांच कराने का आदेश देने की मांग की है ताकि स्थिति साफ हो। अगर माननीय मुख्यमंत्री जांच का आदेश देते हैं तो मैं इसका स्वागत करूंगा। सत्यमेव जयते।’’

पढ़ें- पूर्व विधायक गुलाब सिंह का निधन, लंबे समय से किडनी …

देशमुख ने अपने पत्र में कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों में ‘‘कोई सच्चाई’’ नहीं है और उन्होंने मामले में जांच कराने की मांग की। सिंह ने 20 मार्च को ठाकरे को आठ पृष्ठों वाला पत्र लिखा जिससे महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आ गया। पत्र में दावा किया गया है कि देशमुख ने पुलिस अधिकारियों को बार तथा होटलों से हर महीने 100 करोड़ रुपये इकट्ठा करने के लिए कहा था।

पढ़ें- आज से बंद रहेंगे सिनेमा घर, क्लब, रेस्टोरेंट, स्विम…

मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली कार में विस्फोटक सामग्री होने के मामले में विवादों में घिरी राज्य सरकार ने 17 मार्च को परमबीर सिंह का तबादला कर दिया था। इसके एक दिन बाद देशमुख ने कहा था कि सिंह के कुछ सहकर्मियों ने ‘‘गंभीर और अक्षम्य गलतियां’’ की जिसके बाद उनका तबादला किया गया।

 

 
Flowers