इटली में अश्वेत व्यक्ति की हत्या, अंतिम यात्रा में शामिल हुए सैकड़ों लेागों | Hundreds of people join last visit to Italy killing black man

इटली में अश्वेत व्यक्ति की हत्या, अंतिम यात्रा में शामिल हुए सैकड़ों लेागों

इटली में अश्वेत व्यक्ति की हत्या, अंतिम यात्रा में शामिल हुए सैकड़ों लेागों

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 PM IST
,
Published Date: September 12, 2020 5:16 pm IST

रोम, 12 सितंबर (एपी) इटली में शनिवार को एक अश्वेत व्यक्ति की अंतिम यात्रा में सैंकड़ो लोग पहुंचे। नृशंस पिटाई से उसकी मौत होने से पूरा देश स्तब्ध है और सरकार के शीर्ष पदों पर बैठे लोगों ने इसकी निंदा की है।

प्रधानमंत्री गुइसेपे कोंटे और गृहंमंत्री ने 21वर्षीय विल्ली मोंटीरो दुआर्ते के अंतिम संस्कार में भाग लिया। यहां छह सितंबर को तड़के शहर के बाहरी इलाके कोलेफेरो में लड़ाई के दौरान मोंटीरो मौत हो गयी थी।

इस हत्या के सिलसिले मे पुलिस के रिकार्ड में दर्ज दो भाइयों समेत चार इतालवी गिरफ्तार किये गये हैं लेकिन अभियोजकों की ओर से अभी तक यह संकेत नहीं दिया कि यह हत्या नस्ली मंशा से की गया।

इतावली खबरों में प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से कहा गया है कि झगड़े में अपने एक दोस्त को पिटते देख दुआर्ते ने हस्तक्षेप किया और उसकी ही निर्ममता से पिटाई होने लगी।

दुआर्ते के माता-पिता अफ्रीकी देश केप वर्दे के हैं लेकिन उसका जन्म रोम में ही हुआ था।

एपी

राजकुमार माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers