मुंबई: मुंबई की एक अदालत ने रविवार को क्षितिज रवि प्रसाद को तीन अक्टूबर तक स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) की हिरासत में भेज दिया। उसे अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े एक ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था। प्रसाद ने फिल्म निर्माता एवं निर्देशक करण जौहर के एक फर्म में कार्यकारी निर्माता के तौर पर कुछ समय के लिये काम किया था। जौहर ने शुक्रवार को एक बयान में कहा था कि प्रसाद नवंबर 2019 में एक परियोजना के लिये अनुबंध पर कार्यकारी निर्माता के तौर पर धर्मातिक इंटरटेनमेंट (जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की सहायक कंपनी) से जुड़ा था, लेकिन यह क्रियान्वित नहीं हो सका था।
प्रसाद को पूछताछ के बाद शनिवार को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया। प्रसाद को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये यहां एक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जिन्होंने उसे आगे की पूछताछ के लिये तीन अक्टूबर तक एनसीबी की हिरासत में दे दिया। सुशांत की मौत और कथित बॉलीवुड-ड्रग्स साठगांठ से जुड़े मादक पदार्थ पहलू की जांच के सिलसिले में एनसीबी ने शनिवार को अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान के बयान दर्ज किये।
जांच एजेंसी ने रविवार को अदालत से कहा कि प्रसाद ने अपने बयान में कहा है कि उसने एक अन्य आरोपी करमजीत सिंह आनंद और उसके सहयोगियों से ड्रग्स खरीदा था। एनसीबी ने कहा कि मामले की जांच में यह खुलासा हुआ कि आरोपी ड्रग्स खरीदने के लिये अन्य आरोपियों के साथ साजिश का हिस्सा था। वह सुशांत की मौत से जुड़े अन्य आरोपियों से जुड़ा हुआ था।
जांच एजेंसी ने कहा कि प्रसाद, अनुज केशवानी से अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ा हुआ था, जिसके पास से वाणिज्यिक मात्रा में ड्रग्स जब्त की गई है। ब्यूरो ने कहा कि इसलिए उससे इस बारे में गहन पूछताछ करने की जरूरत है कि वह बॉलीवुड में किसी ड्रग्स की आपूर्ति करता था। हालांकि, प्रसाद के वकील सतीश मानशिंदे ने अदालत से कहा कि आरोपी को बयान देने के लिये प्रताड़ित और ब्लैकमेल किया गया। वकील ने आरोप लगाया कि उसे ‘थर्ड डिग्री’ (प्रताड़ना) दी गई और उसके साथ बदसलूकी की गई।
इसके बाद मानशिंदे ने अदालत से प्रसाद का बयान दर्ज करने का अनुरोध किया, जिसकी उसने अनुमति दे दी। प्रसाद ने कहा कि जांच एजेंसी ने उसके जिन दो दोस्तों को उठाया था, उन्हें उसके खिलाफ बयान देने को कहा गया था। उसने अदालत से यह भी कहा कि उसके बयान उसके द्वारा कही गई बातों और भाषा के अनुरूप नहीं दर्ज किये गये। उसके वकील द्वारा साझा किये गये एक ‘नोट’ में उसने दावा किया कि उसे करीब 50 घंटों की पूछताछ के बाद बयान पर नहीं चाहते हुए भी हस्ताक्षर करने पड़े।
दोनों पक्षों को सुनने के बाद मजिस्ट्रेट ने कहा कि प्रसाद की हिरासत में विस्तृत पूछताछ न्यायसंगत है ताकि सच्चाई सामने आ सके। शुक्रवार को एनसीबी ने अनुभव चोपड़ा से भी पूछताछ की थी, जो पहले धर्मा प्रोडक्शंस के लिये काम कर चुका है। हालांकि, धर्मा प्रोडक्शंस के मालिक जौहर के मुताबिक वह उनमें से किसी को भी व्यक्तिगत रूप से नहीं जानते हैं। फिल्म निर्माता ने कहा कि चोपड़ा उनके बैनर से एक सहायक निर्देशक के रूप में संक्षिप्त अवधि के लिये जुड़ा था और सिर्फ दो परियोजनाओं पर काम किया था।
Read More: IBC24 के वाहन चालक पर प्राणघातक हमला, चाकू मारकर मोबाइल और पैसे लूटकर फरार हुए आरोपी