कंगना रनौत का ऑफिस तोड़ने के मामले में हाईकोर्ट में पूरी हुई सुनवाई, जल्द आ सकता है फैसला | High Court secures verdict on Kangana Ranaut's plea

कंगना रनौत का ऑफिस तोड़ने के मामले में हाईकोर्ट में पूरी हुई सुनवाई, जल्द आ सकता है फैसला

कंगना रनौत का ऑफिस तोड़ने के मामले में हाईकोर्ट में पूरी हुई सुनवाई, जल्द आ सकता है फैसला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:58 PM IST, Published Date : October 5, 2020/10:13 am IST

मुंबई: बंबई उच्च न्यायालय ने अभिनेत्री कंगना रनौत की ओर से मुंबई स्थित उनके बंगले के एक हिस्से को नगर निकाय द्वारा गिराए जाने के खिलाफ दायर याचिका के संबंध में सारी दलीलें सुन लीं और फैसला सुरक्षित रख लिया। न्यायमूर्ति एस जे कथावाला और न्यायमूर्ति आर आई चागला की पीठ याचिका पर बाद में फैसला सुनाएगी। अभिनेत्री के पाली हिल क्षेत्र में स्थित बंगले के एक हिस्से को अवैध निर्माण बताते हुए बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने गिरा दिया था, जिसके बाद रनौत ने नौ सितंबर को उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था।

Read More: MP में जल्द होगी BJP प्रत्याशियों की घोषणा, वीडी शर्मा ने कहा ‘कांग्रेस को तो उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे’

अभिनेत्री ने अदालत से आग्रह किया है कि वह इमारत के एक हिस्से को गिराए जाने की कार्रवाई को अवैध करार देते हुए बीएमसी को उन्हें क्षति की भरपाई के लिए दो करोड़ रुपये की राशि देने का निर्देश दे। रनौत ने अपने वकील डॉक्टर बीरेंद्र सराफ के जरिए आरोप लगाया है कि बीएमसी ने निर्माण गिराने का निर्णय दुर्भावना से लिया क्योंकि उनकी मुवक्किल ने मुंबई पुलिस के खिलाफ टिप्पणी की थी जिससे शिवसेना नीत महाराष्ट्र सरकार का गुस्सा उन पर भड़क गया। अभिनेत्री ने अपने बयान में शिवसेना के प्रमुख प्रवक्ता संजय राउत के एक साक्षात्कार का हवाला देते हुए कहा है कि उन्हें कथित तौर पर धमकी दी गई।

Read More: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता , पूर्व एमएलसी मुलायम सिंह यादव का निधन, अखिलेश यादव ने दी श्रद्धांजलि