यहां के राष्ट्रपति को ले जा रहे हेलीकॉप्टर पर हमला, कोलंबिया की इस घटना के बाद सभी सुरक्षित | Helicopter carrying Colombian president attacked, all safe

यहां के राष्ट्रपति को ले जा रहे हेलीकॉप्टर पर हमला, कोलंबिया की इस घटना के बाद सभी सुरक्षित

यहां के राष्ट्रपति को ले जा रहे हेलीकॉप्टर पर हमला, कोलंबिया की इस घटना के बाद सभी सुरक्षित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : June 26, 2021/5:24 am IST

बुकारामांगा (कोलंबिया), 26 जून (एपी) कोलंबिया के राष्ट्रपति इवान डुके ने शुक्रवार को बताया कि वेनेजुएला की सीमा से लगे दक्षिणी कैटाटुम्बो में उन्हें और उनके वरिष्ठ अधिकारियों को ले जा रहे हेलीकॉप्टर पर गोलीबारी की गई। यह किसी राष्ट्रपति के विमान पर सीधे हमला किए जाने की दुर्लभ घटना है।

पढ़ें- 7th Pay Commission, 1.2 करोड़ सरकारी कर्मचारियों को सौगात, 3 DA के इतने पैसे खाते में आएंगे साथ..

डुके ने बताया कि हेलीकॉप्टर में सवार सभी व्यक्ति सुरक्षित हैं। हेलीकॉप्टर में डुके के अलावा देश के रक्षा मंत्री डिएगो मोलानो, गृह मंत्री डेनियल पलासियोस और नॉर्ट डी सैंटेंडर राज्य के गवर्नर सिल्वानो सेरानो सवार थे। वे ‘वैधता के साथ शांति- सतत कैटाटुम्बो अध्याय‘’ शीर्षक वाले समारोह में शामिल हुए थे।

पढ़ें- 300 से ज्यादा महिलाओं को किया अश्लील वीडियो कॉल.. बात करते वक्त उतार देता था सारे कपड़े.. वीडियो रिकॉर्ड कर करता था ब्लैकमेल

राष्ट्रपति ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं देश को सूचित करना चाहता हूं कि कैटाटुम्बो के सार्डिनटा में एक प्रतिबद्धता पूरी करने के बाद कुकुटा शहर के पास राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर पर हमला किया गया।’’

पढ़ें- इस एक्टर का 16 की उम्र में 150 किलो हो गया था वजन, …

उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर में लगे उपकरणों एवं उसकी क्षमताओं ने बड़ी दुर्घटना होने से रोक ली। राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी एक वीडियो में कोलंबियाई वायुसेना के हेलीकॉप्टर में गोलियां लगने के कारण कई छेद नजर आ रहे हैं।

पढ़ें- आधार से पैन लिंक कराने की समय सीमा बढ़ी, अब की बार …

डुके ने यह नहीं बताया कि हमला किस समय किया गया था या हमला किसने किया, लेकिन ऐसा माना जाता है कि इलाके में कई सशस्त्र समूह सक्रिय हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि ये ‘‘कायराना’’ हमले उन्हें नशीले पदार्थों की तस्करी, आतंकवाद और संगठित अपराध के खिलाफ लड़ाई लड़ने से रोक नहीं सकते। उन्होंने कहा, ‘‘संदेश यह है कि कोलंबिया अपराध के खिलाफ हमेशा मजबूती से खड़ा है और हमारे संस्थान किसी भी खतरे से ऊपर हैं।’’