चेन्नई में भारी बारिश, चेंबरमबक्कम जलाशय से अतिरिक्त पानी छोड़ा जाएगा | Heavy rain, excess water to be released from Chamberbakkam reservoir in Chennai

चेन्नई में भारी बारिश, चेंबरमबक्कम जलाशय से अतिरिक्त पानी छोड़ा जाएगा

चेन्नई में भारी बारिश, चेंबरमबक्कम जलाशय से अतिरिक्त पानी छोड़ा जाएगा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 PM IST
,
Published Date: January 5, 2021 10:23 am IST

चेन्नई, पांच जनवरी (भाषा) चेन्नई और उसके उपनगरों में मंगलवार सुबह से भारी बारिश हो रही है जिसके कारण अधिकारियों को यहां चेंबरमबक्कम जलाशय से अतिरिक्त पानी छोड़ने का फैसला करना पड़ा, वहीं अदयार नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है।

कई सप्ताह के अंतराल के बाद शहर में हो रही लगातार बारिश की वजह से कई सड़कों पर जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी तथा लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

चेन्नई स्थित मौसम कार्यालय ने राज्य के विल्लुपुरम, चेंगलपट्टू, चेन्नई, कांचीपुरम, कुड्डलूर, नागपट्टिनम और तिरुवन्नमलाई जिलों में एवं पुडुचेरी में मंगलवार को भारी बारिश (7 सेंटीमीटर से 11 सेंटीमीटर तक) की चेतावनी जारी की है।

अधिकारियों ने कहा कि चेन्नई की पानी की जरूरतें पूरा करने के प्रमुख स्रोत चेंबरमबक्कम से 500 क्यूसेक पानी अदयार नदी में छोड़ा जाएगा।

यहां एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी।

भाषा वैभव अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)