चंडीगढ़, 21 अप्रैल (भाषा) हरियाणा सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर बुधवार को राज्य के सभी स्कूलों में 31 मई तक के लिए गर्मियों की छुट्टियां घोषित कर दी।
पढ़ें- कोविशील्ड वैक्सीन निजी अस्पतालों को 600 और राज्य सर…
हरियाणा के शिक्षामंत्री कुवंर पाल ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘‘स्कूल गर्मियों की छु्ट्टियों के लिए 22 अप्रैल से 31 मई तक बंद रहेंगे।’’
पढ़ें- कोरोना को लेकर सरकार उठा सकती है सख्त कदम, CM शिवरा…
उल्लेखनीय है कि इस महीने की शुरुआत में राज्य सरकार ने आठवीं तक की कक्षाएं 30 अप्रैल तक बंद रखने का फैसला किया था लेकिन कोविड-19 के मामलों में तेजी से हुई वृद्धि के मद्देनजर बाद में सभी कक्षाएं बंद कर दी गईं।
पढ़ें- वैक्सीन रणनीति.. नोटबंदी से कम नहीं, फिर लोग लाइनों…
शिक्षक स्कूल आ रहे हैं और परीक्षा नतीजे तैयार कर रहे हैं। मंत्री ने कहा, ‘‘शिक्षक नियमित रूप से स्कूल आ रहे हैं। बच्चों के साथ शिक्षकों की सुरक्षा भी हमारी जिम्मेदारी है, इसलिए पहले ही गर्मियों की छुट्टियां घोषित की जा रही हैं।’’
प्रख्यात पार्श्वगायक पी. जयचंद्रन का निधन
3 hours ago