नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने बुधवार को कहा कि उनका इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ अनुबंध समाप्त हो गया है जिसके साथ उन्होंने ‘शानदार’ दो साल बिताये।
पढ़ें- सज्जन सिंह वर्मा के बयान पर बीजेपी का बड़ा पलटवार, ब…पढ़ें- सज्जन सिंह वर्मा के बयान पर बीजेपी का बड़ा पलटवार, ब.
इस 40 वर्षीय खिलाड़ी ने अगले महीने की आईपीएल नीलामी और आगामी सत्र के लिये बरकरार रखे जाने वाले खिलाड़ियों की सूची घोषित किये जाने से पूर्व यह खुलासा किया।
हरभजन ने ट्वीट किया, ‘‘मेरा चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ अनुबंध समाप्त हो गया है। इस टीम के लिये खेलना शानदार अनुभव रहा। कई सुखद यादें जुड़ी और कुछ अच्छे दोस्त बने जिन्हें मैं आने वाले वर्षों में भी याद रखूंगा। इन दो शानदार वर्षों के लिये चेन्नई सुपरकिंग्स के प्रबंधन, सहयोगी स्टाफ और प्रशंसकों का आभार। ’’
ये भी पढ़ेंः प्रदेश में जल्द बनाई जाएगी नई शराब नीति, अमानक शराब को खत्म करने छो…
हरभजन चेन्नई की उस टीम का हिस्सा थे जिसने 2018 में दो साल के निलंबन के बाद वापसी करने पर खिताब जीता था।
हरभजन और सुरेश रैना चेन्नई के उन दो खिलाड़ियों में शामिल थे जिन्होंने संयुक्त अरब अमीरात में पिछले साल खेले गये आईपीएल में हिस्सा नहीं लिया था।
सीआरपीएफ और आईटीबीपी के जवान खेल मंत्री के साथ ‘फिट…
10 hours ago