मौसम विभाग ने जारी की ओलावृष्टि व बारिश की चेतावनी, राजस्थान के इन जिलों में अलर्ट | Hailstorm and rain warning in several parts of Rajasthan

मौसम विभाग ने जारी की ओलावृष्टि व बारिश की चेतावनी, राजस्थान के इन जिलों में अलर्ट

मौसम विभाग ने जारी की ओलावृष्टि व बारिश की चेतावनी, राजस्थान के इन जिलों में अलर्ट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : February 2, 2021/12:27 pm IST

जयपुर: राजस्‍थान के ज्‍यादातर इलाकों में न्‍यूनतम तापमान के सामान्‍य स्तर पर बने रहने के बीच मौसम विभाग ने आगामी चौबीस घंटे में प्रदेश के कई इलाकों में ओलावृष्टि एवं हल्‍की बारिश की चेतावनी जारी की है।

Read More: आम बजट: प्रदेश के 4 लाख पेंशनर्स में से सिर्फ 10 हजार पेंशनर्स को ही मिलेगा आयकर रिटर्न की छूट, जानिए क्या है मामला

विभाग के प्रवक्‍ता के अनुसार तीन फरवरी को राज्य के ऊपर एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से परिसंचरण तंत्र बनने की संभावना है और इसके असर से तीन फरवरी को आसमान में बादल छाए रहने तथा उत्तरी भागों में कहीं-कहीं में मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है।

Read More: शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल की गाड़ी पर चली गोली, हमले में तीन लोगों को लगी गोली

प्रवक्ता के अनुसार चार फरवरी को अलवर, भरतपुर, झुंझुनू, सीकर, चुरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ साथ ओलावृष्टि और हल्‍की बारिश भी हो सकती है, इसी तरह दौसा , धौलपुर, जयपुर व करौली जिलों में भी कहीं कहीं बारिश हो सकती है। वहीं पांच फरवरी को राज्‍य के कई इलाकों में एक बार कोहरा छा सकता है।

Read More: तेज रफ्तार यात्री बस पलटी! बस दुर्घटना में 5 महिलाओं और तीन बच्चों सहित 15 लोगों की मौत

इस बीच बीते चौबीस घंटे में राज्‍य के ज्‍यादातर इलाकों में न्‍यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गयी और यह भीलवाड़ा में 5.5 डिग्री, गंगानगर में 5.7 डिग्री, धौलपुर में 6.9 डिग्री, चित्‍तौड़गढ़ में 7.0 डिग्री व सीकर में 7.5 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं कुछ स्‍थानों पर अधिकतम तापमान 30 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया जिनमें जोधपुर, बाड़मेर, फलौदी व बीकानेर शामिल है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में न्‍यूनतम तापमान और बढ़ेगा।

Read More: कोविड वार्ड में तैनात डॉक्टरों एवं अन्य कर्मचारियों को मिलेंगे 11-11 हजार रुपए, उत्तराखंड के सीएम ने किया ऐलान