सरकार न सिर्फ किसानों की उपेक्षा कर रही, बल्कि उन्हें बर्बाद करने की साजिश भी कर रही हैः राहुल गांधी | Govt plotting to ruin farmers: Rahul

सरकार न सिर्फ किसानों की उपेक्षा कर रही, बल्कि उन्हें बर्बाद करने की साजिश भी कर रही हैः राहुल गांधी

सरकार न सिर्फ किसानों की उपेक्षा कर रही, बल्कि उन्हें बर्बाद करने की साजिश भी कर रही हैः राहुल गांधी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 PM IST
,
Published Date: January 14, 2021 10:30 am IST

मदुरै: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के मुद्दे को लेकर बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि सरकार किसानों को बबार्द करने की साजिश कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी रहेगी।

Read More: ऊर्जा संरक्षण पर आधारित चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता के विजयी छात्र पुरस्कृत किए गए, देखें किसने मारी बाजी

राहुल गांधी ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में यह दावा भी किया कि केंद्र सरकार अपने ‘दो-तीन मित्रों’ को फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रही है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘सरकार किसानों की सिर्फ उपेक्षा ही नहीं कर रही है, बल्कि उन्हें बर्बाद करने की साजिश भी कर रही है।’’

Read More: मौत के बाद मरीज को बताया कोरोना पॉजिटिव, परिजनों ने इलाज के नाम पर लाखों की वसूली का लगाया आरोप

राहुल गांधी ने आरोप लगाया, ‘‘सरकार किसानों से जमीन लेकर अपने मित्रों को देना चाहती है। सरकार किसानों को दबा रही है और कुछ कारोबारियों की मदद कर रही है।’’ किसानों के प्रति फिर से कांग्रेस का समर्थन जताते हुए उन्होंने कहा कि इन तीनों कानूनों को रद्द करना जरूरी है।

Read More: कलेक्टर ने कोविड वैक्सीन की पहली खेप का अवलोकन किया, वैक्सीन के लिए आदर्श प्रोटोकाल का पालन करने दिए निर्देश

कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कोरोना वायरस महामारी के दौरान आम लोगों की मदद नहीं करने का आरोप लगाया और सवाल किया, ‘‘आप किसके प्रधानमंत्री हैं?’’ उन्होंने यह भी कहा, ‘‘प्रधानमंत्री चीन-भारत गतिरोध पर खामोश क्यों हैं? चीन के लोग भारत की सीमा के भीतर क्यों बैठे हैं?’’

Read More: ‘जल्लीकट्टू’ देखने के बाद राहुल बोले- तमिल संस्कृति को जीवंत स्वरूप में देखना बेहतरीन अनुभव रहा