गूगल पे ने शुरू की नई सुविधा, एसबीआई समेत दूसरे बैंकों के कार्ड को टोकन के तौर पर कर सकेंगे इस्तेमाल | Google Pay launches facility to use SBI, other banks as card tokens

गूगल पे ने शुरू की नई सुविधा, एसबीआई समेत दूसरे बैंकों के कार्ड को टोकन के तौर पर कर सकेंगे इस्तेमाल

गूगल पे ने शुरू की नई सुविधा, एसबीआई समेत दूसरे बैंकों के कार्ड को टोकन के तौर पर कर सकेंगे इस्तेमाल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : June 16, 2021/2:42 pm IST

नयी दिल्ली, 16 जून (भाषा) गूगल पे ने बुधवार को कहा कि उसने अपने बैंक भागीदारों के नेटवर्क का विस्तार करते हुए गूगल पे ऐप्लिकेशन पर कार्ड को टोकन के तौर पर इस्तेमाल करने की सुविधा शुरू की है और इसके लिए वह भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), इंडसइंड बैंक, फेडरल बैंक और एचएसबीसी इंडिया सहित कई बैंकों के साथ सहयोग कर रही है।

read more: सरकार के ढाई साल, BJYM कार्यकर्ता कार्यकाल का मांगेंगे हिसाब, मंत्री और विधायकों को शराब देकर याद…

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई कार्ड्स और एक्सिस बैंक के साथ कार्ड के टोकन के तौर पर इस्तेमाल की सेवा शुरू करने के बाद गूगल पे ने अब एसबीआई, इंडसइंड बैंक एवं फेडरल बैंक के डेबिट कार्ड और इंडसइंड बैंक तथा एचएसबीसी इंडिया के क्रेडिट कार्ड को अपनी सेवा सूची में शामिल कर लिया है।’

read more: कांग्रेस जारी करेगी CD का ऑडियो, सभी जिला, ब्लॉक और गांव स्तर पर सु…

कार्ड के टोकन के तौर पर इस्तेमाल की सुविधा वह सुविधा है जो उपयोगकर्ताओं को अपने क्रेडिट एवं डेबिट कार्ड का ब्यौरा सीधे साझा किए बिना अपने फोन से लगे एक सुरक्षित डिजिटल टोकन के जरिए डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने में सक्षम बनाती है।

read more: छत्तीसगढ़ : राज्य योजना आयोग ने किया 13 विषयों पर टास्क फोर्स का ग…