नयी दिल्ली: रुपये की विनिमय में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 258 रुपये की तेजी के साथ 51,877 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने इसकी जानकारी दी।
इससे पिछले सत्र में सोना 51,619 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 837 रुपये बढ़कर 69,448 रुपये प्रति किलोग्राग हो गयी जो पहले 68,611 रुपये प्रति किलो बोली गयी। सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की दर 21 पैसे घटकर 73.35 रुपये प्रति डॉलर (अनंतिम आंकड़ा) पर बंद हुई।
Read More: केजी सुरेश होंगे माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के नए कुलपति
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भाव क्रमश: 1,932 डॉलर प्रति औंस और 26.93 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘अमेरिकी बाजार में कारोबार न होने से सोमवार को सोने में मामूली दायरे में घट बढ़ हुई।’’
मोतीलाल ओस्वाल फाइनेंशल सर्विसेज के उपाध्यक्ष (कमोडिटी रिसर्च) नवनीत दमानी ने कहा, सोमवार को एशियाई सत्र में सोने में अपरिवर्तित रुख के साथ कारोबार हुआ और कीमतों में उतार चढ़ाव कम रहा क्योंकि ‘लेबर डे’ की छुट्टी के कारण अमेरिकी बाजार बंद रहे।
Read More: प्रदेश में 12 IFS अफसरों का तबादला, राज्य शासन ने जारी किया आदेश …देखिए