पणजी, 10 फरवरी (भाषा) गोवा में एक पुल से मांडवी नदी में गिरी महिला को नौसेना के मरीन कमांडोज ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। एक अधिकारी ने बुधवार को इस बारे में बताया।
पणजी पुलिस के अनुसार घटना मंगलवार दोपहर बाद की है जब महिला नीचे नदी में गिर गयी। महिला की उम्र करीब 35 से 40 के बीच है।
नौसेना के प्रवक्ता ने बताया कि घटना के वक्त नौसेना के मरीन कमांडोज अपने दैनिक गश्त पर थे, जिन्होंने महिला को पणजी पुल से नीचे नदी में गिरते देखा।
प्रवक्ता ने बताया, ‘‘नौका को तुरंत घटनास्थल की ओर मोड़ा गया और महिला को बचाने के लिए एक कर्मी नदी में कूदा।’’
उन्होंने बताया कि महिला को नौका में लाया गया और पास के नौसेना जेट्टी में उसका प्राथमिक उपचार किया गया। महिला की चिकित्सकीय जांच हुई और वह स्वस्थ है।
इस बीच पणजी पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि महिला से पूछताछ की जा रही है और नदी में कूदने का कारण पता लगाया जा रहा है।
भाषा सुरभि पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
तिरुपति: भगदड़ में छह श्रद्धालुओं की मौत
1 hour ago