बाल यौन उत्पीड़न के वैश्विक नेटवर्क का पर्दाफाश | Global network of child sexual abuse uncovered

बाल यौन उत्पीड़न के वैश्विक नेटवर्क का पर्दाफाश

बाल यौन उत्पीड़न के वैश्विक नेटवर्क का पर्दाफाश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 PM IST
,
Published Date: November 11, 2020 12:09 pm IST

कैनबरा। अमेरिका के अधिकारियों से मिली जानकारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया में बाल यौन उत्पीड़न के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ जो अमेरिका, कनाडा, एशिया, यूरोप और न्यूजीलैंड तक फैला था।

पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, अर्नब गोस्वामी को मिली जमानत

ऑस्ट्रेलिया के संघीय सहायक पुलिस आयुक्त जस्टिन गाउ ने कहा कि बच्चों की देखरेख करनेवाले एक कर्मचारी और बच्चों के फुटबॉल कोच उन 16 पुरुषों में शामिल है, जिन्हें न्यू साउथ वेल्स, क्वींसलैंड और पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया से बाल यौन उत्पीड़न और इससे जुड़े अपराधों में गिरफ्तार किया है। जांचकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया में 16 महीने से लेकर 15 साल तक के 46 पीड़ितों की पहचान की है।

पढ़ें- प्रिंस खलीफा का निधन, बहरीन में लंबे समय तक रहे प्रधानमंत्री

गाउ ने कहा, ‘‘ कोई भी बच्चा अपने विश्वासपात्र लोगों द्वारा हिंसा और उत्पीड़न का शिकार नहीं होना चाहिए, चाहे वह विश्वासपात्र व्यक्ति परिवार का सदस्य हो, देखभाल करने वाला हो, या कोच हो।’’

पढ़ें- पाकिस्तान: तिपहिया वाहन नहर में गिरा, 20 लोगों की दर्दनाक मौत, लौट …

पुलिस ने 18 ‘मामले’ अमेरिका को भेजे हैं और वहां बाल यौन उत्पीड़न संबंधी सामग्री से जुड़े कई मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं 128 मामले कनाडा, एशिया, यूरोप और न्यूजीलैंड के अधिकारियों को भेजे गए हैं। पुलिस ने अभी आरोपों के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी है।

 

 
Flowers