बिजनौर से लेकर बलिया तक 1 हजार से अधिक गांवों में रोजाना होगी ’गंगा आरती’, योगी सरकार के पर्यटन विभाग शुरू करेगी योजना | Ganga Aarti to be held in over 1000 villages from Bijnor to Ballia

बिजनौर से लेकर बलिया तक 1 हजार से अधिक गांवों में रोजाना होगी ’गंगा आरती’, योगी सरकार के पर्यटन विभाग शुरू करेगी योजना

बिजनौर से लेकर बलिया तक 1 हजार से अधिक गांवों में रोजाना होगी ’गंगा आरती’, योगी सरकार के पर्यटन विभाग शुरू करेगी योजना

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 PM IST
,
Published Date: January 30, 2021 11:54 am IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने बिजनौर से बलिया तक एक हजार से अधिक गांवों में जीवन दायनी गंगा नदी की प्रतिदिन आरती की योजना बनाई है। आधिकारिक प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने बिजनौर से बलिया तक गंगा के दोनों किनारों पर बसे 1038 गांवों को नए आरती स्‍थल के तौर पर चुना है, इसका उद्देश्य धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना है।

Read More: टेनिस की ‘ग्लैमर गर्ल’ मारिया शारापोवा खुद को ऐसे रखतीं हैं फिट, वर्कआउट का वीडियो वायरल

योजना के तहत बिजनौर से लेकर बलिया तक गंगा के पांच किलोमीटर के इलाके में दोनों किनारों पर बसे गांवों में नए आरती स्‍थलों के निर्माण की प्रक्रिया पर्यटन विभाग के सहयोग से शुरू की जाएगी। नए आरती स्‍थलों को जन सहभागिता के आधार पर संचालित किया जाएगा और रोज तय समय पर गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा ।

Read More: देवताओं पर की गई अभद्र टिप्पणी से नाराज हिंदू संगठनों ने SP ऑफिस में दिया धरना, दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

प्रवक्ता के अनुसार गंगा आरती को गांव और कस्‍बों से जोड़ कर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्‍व वाली सरकार गंगा स्‍वच्‍छता अभियान को सबसे बड़े जन अभियान का रूप देना चाहती है ।

Read More: देशभर में लगाया गया कंप्लीट लॉकडाउन, सरकार ने जारी किया आदेश? जानिए…

इसमें कहा गया कि इस अभियान के जरिये राज्‍य सरकार युवा पीढ़ी के बीच अपनी संस्‍कृति के प्रति लगाव और खास तौर से जीवन दायिनी गंगा से जुड़ाव को और मजबूत करना चाहती है। प्रवक्ता ने बताया कि गंगा की सफाई और गंगा स्वच्छता अभियान के लिए जल्द ही इसके किनारे बसे 14 जिलों में मलजल शोधन संयंत्र शुरू करने वाली है।

Read More: मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड, पचमढ़ी में पारा 1.6 तक लुढ़का, आगे के दिनों में जारी रहेगी ठंड