यूरेनियम के नाम पर तीन करोड़ में संदिग्ध पदार्थ बेचने की कोशिश, चार आरोपी गिरफ्तार | Four accused arrested for trying to sell three crore suspicious substances in the name of uranium

यूरेनियम के नाम पर तीन करोड़ में संदिग्ध पदार्थ बेचने की कोशिश, चार आरोपी गिरफ्तार

यूरेनियम के नाम पर तीन करोड़ में संदिग्ध पदार्थ बेचने की कोशिश, चार आरोपी गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 PM IST
,
Published Date: February 23, 2021 2:35 pm IST

इंदौर (मप्र), 23 फरवरी (भाषा) मध्य प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने यूरेनियम के नाम पर तीन करोड़ रुपये में संदिग्ध पदार्थ बेचने की कोशिश कर रहे चार आरोपियों को यहां मंगलवार को धर दबोचा।

एसटीएफ की इंदौर इकाई के निरीक्षक एमए सैयद ने संवाददाताओं को बताया कि मुखबिर की सूचना पर जाल बिछाकर पकड़े गए आरोपियों की पहचान शम्मी राजपूत (22), योगेशचंद्र शुक्ला (35), सीमू शुक्ला (32) और कमल कुमार वर्मा (32) के रूप में हुई है। चारों व्यक्ति उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के रहने वाले हैं।

पुलिस निरीक्षक ने बताया, ‘हमने अपने एक आरक्षक को ग्राहक बनाकर इंदौर के केसरबाग पुल के नीचे खड़े आरोपियों के पास भेजा। उन्होंने प्लास्टिक और कांच की छोटी शीशियों में भरकर रखे गए सुनहरे पदार्थ को यूरेनियम बताया और तीन करोड़ रुपये में इसे बेचने की पेशकश की।’

सैयद ने बताया, ‘आरक्षक का इशारा पाते ही हमने मौके पर पहुंचकर चारों आरोपियों को पकड़ लिया। उनके कब्जे से कुल दो ग्राम वजनी संदिग्ध पदार्थ बारीक चूरे के रूप में मिला है।’

उन्होंने बताया कि आरोपियों से जब्त पदार्थ को एक प्रयोगशाला भिजवाया जा रहा है ताकि इसकी पहचान की जा सके।

पुलिस निरीक्षक ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी और उनके कब्जे से संदिग्ध पदार्थ मिलने के बारे में कानपुर पुलिस को जानकारी दी गई है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।

भाषा हर्ष शफीक

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)