मुंबई: पूर्व केंद्रीय मंत्री जयसिंह गायकवाड़ पाटिल मंगलवार को राकांपा में शामिल हो गए। कुछ दिन पहले गायकवाड़ ने भाजपा छोड़ दी थी। उन्होंने यहां राकांपा कार्यालय में पार्टी अध्यक्ष शरद पवार की मौजूदगी में पार्टी का दामन थामा। इस दौरान उप मुख्यमंत्री अजीत पवार और राकांपा के अन्य मंत्री भी मौजूद थे।
पाटिल ने एक बयान में कहा, ‘‘भाजपा अपने लोगों के काम की सराहना नहीं करती है, इससे अच्छे कार्यकर्ता हतोत्साहित होते हैं। मैंने ऐसे दल के लिए काम नहीं करने का फैसला लिया जहां घुटन महसूस होती हो। राकांपा में शामिल होने के बाद मैं आजादी की सांस ले पा रहा हूं।’’
गायकवाड़ ने कहा कि वह राज्य विधान परिषद की औरंगाबाद संभाग से स्नातक निर्वाचन सीट के लिए चुनाव में राकांपा उम्मीदवार सतीश चव्हाण को ‘‘रिकॉर्ड तोड़’’ वोट दिलवाने के लिए काम करेंगे।
AAP MLA Died Due to Bullet Injury : आप आदमी…
2 hours agoBhopal to Hyderabad Flight : राजधानी में आज से शुरू…
22 hours ago