पुणे: जनता पार्टी के अनुभवी नेता एवं बारामती लोकसभा सीट से पूर्व सांसद संभाजीराव काकडे का उम्र संबंधी बीमारियों के कारण यहां स्थित उनके आवास पर सोमवार सुबह निधन हो गया। वह 90 वर्ष के थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी और तीन बच्चे एवं उनके परिवार हैं। काकडे के परिजन ने उनके निधन की जानकारी दी।
सामाजिक और राजनीतिक गलियारों में लालासाहेब के नाम से जाने जाने वाले काकडे को जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में 1977 और 1984 में बारामती से लोकसभा में चुना गया था। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने काकडे के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि बारामती ने एक मजबूत राजनीतिक शख्सियत को खो दिया।
पवार ने ट्वीट किया, ‘‘वह जनता दल के अनुभवी नेता थे और उन्होंने राज्य की राजनीति में बहुत प्रभाव डाला। उन्होंने नए नेतृत्व के मार्गदर्शन का काम किया।’’ काकडे के परिजन ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार सोमवार को पुणे में किया जाएगा।
Follow us on your favorite platform: