रोम, छह सितंबर (एपी) इटली के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी का कोविड-19 का इलाज चल रहा है और उन पर इलाज का असर हो रहा है लेकिन उन पर संक्रमण का प्रभाव काफी ज्यादा है।
बर्लुस्कोनी का इलाज कर रहे डॉक्टर ने रविवार को यह जानकारी दी।
डॉ अल्बर्टो जैंग्रिलो ने रविवार को फिर कहा कि वह बर्लुस्कोनी के ठीक होने के प्रति आशान्वित हैं लेकिन उनके इलाज में सतर्कता बरतने की जरूरत है।
इटली के तीन बार प्रधानमंत्री रहे बर्लुस्कोनी कुछ सप्ताह में 84 वर्ष के हो जाएंगे।
उन्हें लंबे समय से दिल की बीमारी रही है और कई साल पहले पेसमेकर लग चुका है।
गत सप्ताह उनकी जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने पर शुक्रवार को उन्हें मिलान के सैन रफेल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
उस समय तक बर्लुस्कोनी के फेफड़ों में संक्रमण प्रारंभिक चरण में था।
अस्पताल के बाहर जैंग्रिलों ने संवाददाताओं से कहा, “मरीज का शरीर इलाज के प्रति सकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहा है।”
उन्होंने कहा, “इसका यह अर्थ नहीं है कि हम जीत गए, आपको तो पता है कि उनकी (बर्लुस्कोनी) उम्र के हिसाब से उनकी हालत बहुत नाजुक है।”
एपी यश दिलीप नरेश
नरेश
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)