झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों को जल्द फ्लैट दिया जाएगा, केजरीवाल का ऐलान | Flats to be allotted to slum dwellers as soon as possible: Kejriwal

झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों को जल्द फ्लैट दिया जाएगा, केजरीवाल का ऐलान

झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों को जल्द फ्लैट दिया जाएगा, केजरीवाल का ऐलान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : January 21, 2021/1:33 pm IST

नई दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि झुग्गी झोपड़ियों में रहने वालों को जल्दी से जल्दी फ्लैट आवंटित किए जाएं। केजरीवाल ने मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत झुग्गी झोपड़ी पुनर्वास योजना की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की।

पढ़ें- हाउसिंग प्रोजेक्ट में बड़ा खेल, कहां गई 100 करोड़ की फाइल ?

इस बैठक में शहरी विकास मंत्री सत्येंद्र जैन भी मौजूद थे। केजरीवाल ने कहा, “हमें दिल्ली में हर गरीब व्यक्ति को घर देना है। परियोजना तय समय में पूरी होनी चाहिए।”

पढ़ें- सीएम भूपेश बघेल ने कबड्डी खिलाड़ी नरेन्द्र साहू की म…

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आदेश दिया कि आर्थिक रूप से कमजोर और झोपड़ी में रहने वालों के लिए निर्मित फ्लैटों का आवंटन जल्दी से जल्दी किया जाए। वक्तव्य के अनुसार केजरीवाल ने कहा कि इन फ्लैटों के निर्माण के लिए भूमि के आवंटन में आने वाली रुकावटों को दूर किया जाना चाहिए।

पढ़ें- 10वीं-12वीं बोर्ड में 23 प्रतिशत अंक लाने पर भी हो …

पहले हुई बैठकों में निर्णय लिया गया था कि निर्माण परियोजना दो चरणों में पूरी होगी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए डीयूएसआईबी की खाली जमीन पर फ्लैट का निर्माण होगा।

पढ़ें- शराब बनाने की नकली फैक्ट्री का भंडाफोड़, एमपी की शरा…

वक्तव्य में जानकारी दी गई कि तीन चरणों में कुल 89,400 घरों का निर्माण किया जाएगा। पहले चरण में 2022 तक 41,400 घरों का निर्माण होगा और दूसरे चरण में 18,000 घर बनाए जाएंगे। तीसरे चरण में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 30,000 घर बनाए जाएंगे।