तीन बच्चों सहित एक ही परिवार के पांच लोगों को उतारा मौत के घाट, आरोपी ने पुलिस पर भी फायरिंग | Five people including three children of the same family killed in property dispute

तीन बच्चों सहित एक ही परिवार के पांच लोगों को उतारा मौत के घाट, आरोपी ने पुलिस पर भी फायरिंग

तीन बच्चों सहित एक ही परिवार के पांच लोगों को उतारा मौत के घाट, आरोपी ने पुलिस पर भी फायरिंग

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 PM IST
,
Published Date: May 23, 2021 4:55 pm IST

अयोध्या: अयोध्या के एक गांव में संपत्ति विवाद को लेकर तीन बच्चों समेत एक ही परिवार के पांच सदस्यों की नृशंस हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। तीनों बच्चों की उम्र 10 साल से कम थी।

Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में आज 3,306 नए मरीजों की पुष्टि, 92 की मौत

अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष पांडे ने बताया कि मृतकों में एक बच्ची भी शामिल है। यह घटना शनिवार रात में इनायतनगर पुलिस थाना क्षेत्र में पड़नेवाले खानपुर गांव में हुई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों ने खानपुर गांव में दलित समुदाय के होरीलाल के परिवार को निशाना बनाया।

Read More: थप्पड़बाज कलेक्टर के खिलाफ NCPCR ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र, सूरजपुर SP को जांच कर FIR करने के दिए निर्देश

उन्होंने बताया कि हत्या करने में कुल चार लोग शामिल थे। पुलिस आरोपियों में से सभी चार लोगों को अपराध के 15 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर पाने में सफल रही। हालांकि मुख्य आरोपी पवन की गिरफ्तारी रविवार को मुठभेड़ के बाद हुई और इस घटना में एक कांस्टेबल भी घायल हो गया।

Read More: छत्तीसगढ़: लॉकडाउन में छूट का संशोधित आदेश जारी, दुकानें खोलने की दी गई छूट, होटल के परिसर में विवाह की अनुमति, देखें

एसएसपी ने बताया कि पवन को वारदात स्थल से करीब पांच किलोमीटर दूर कूचेरा इलाके के जंगल में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। पुलिस दल उसके छुपने के ठिकाने का पता लगाकर वहां पहुंची थी और आत्मसमर्पण करने को कहा था लेकिन आरोपी ने पुलिस दल पर गोली चला दी और इस घटना में एक कांस्टेबल घायल हो गया। इसके बाद पुलिस को मजबूरन जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी और पवन के पैर में गोली लगी।

Read More: छत्तीसगढ़ : इस जिले में बढ़ाया गया लॉकडाउन, दुकानें खोलने का देखें समय, होटल, रेस्टोरेंट के लिए भी निर्देश जारी

 
Flowers