पुणे क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन के मामले में पांच गिरफ्तार | Five arrested in connection with demonstration against England at Pune Cricket Stadium

पुणे क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन के मामले में पांच गिरफ्तार

पुणे क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन के मामले में पांच गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : March 16, 2021/12:38 pm IST

पुणे, 16 मार्च (भाषा) पुणे के गहुंजे में महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के स्टेडियम में घुसने और ‘इंग्लैंड वापस जाओ’ के नारे लगाने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। वे ब्रिटेन से छत्रपति शिवाजी की प्रसिद्ध तलवार वापस लाने की मांग लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।

भारत और इग्लैंड के बीच गहुंजे स्टेडियम में 23,26 और 28 मार्च को तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होने हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि पांचों का दावा है कि वे कोल्हापुर के एक संगठन के सदस्य हैं और उनके प्रदर्शन का मकसद ब्रिटेन से छत्रपति शिवाजी महाराज की भवानी तलवार वापस मांगना है जो कोल्हापुर के शिवाजी चौथे ने राजकुमार वेल्स को दी थी।

तेलेगांव डभाले थाने के एक अधिकारी ने बताया, “ पांचों आरोपी सोमवार दोपहर को झंडे लेकर स्टेडियम में घुस गए और ‘इंग्लैंड वापस जाओ’ के नारे लगाने लगे। पांचों ने हमें बताया है कि वह छत्रपति शिवाजी महाराज के भक्त हैं और उनकी प्रसिद्ध तलवार वापस लाना चाहते हैं। उनका दावा है कि तलवार को 1875 में राजकुमार वेल्स जबरन ले गए थे।”

उन्होंने बताया कि उन्हें भारतीय दंड संहिता की संबद्ध धाराओं में गिरफ्तार किया गया है।

भाषा नोमान उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)