टोक्यो ओलंपिक पर कोरोना का साया, वॉलिंटियर पॉजिटिव, 7 और ठेकेदार भी संक्रमित निकले | First case of volunteer coming positive at Tokyo Olympics

टोक्यो ओलंपिक पर कोरोना का साया, वॉलिंटियर पॉजिटिव, 7 और ठेकेदार भी संक्रमित निकले

टोक्यो ओलंपिक पर कोरोना का साया, वॉलिंटियर पॉजिटिव, 7 और ठेकेदार भी संक्रमित निकले

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 PM IST
,
Published Date: July 20, 2021 4:59 am IST

टोक्यो, 20 जुलाई ( भाषा ) टोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने मंगलवार को कहा कि खेलों में वॉलिंटियर के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने का पहला मामला आया है जबकि सात और ठेकेदार भी संक्रमित पाये गए हैं।

पढ़ें- कुल्हाड़ी और लाठी लेकर महिलाओं ने राजस्व, पुलिस की …

पांच खिलाड़ी पहले ही पॉजिटिव पाये गए हैं जिनमें से तीन खेलगांव में ही रह रहे थे । ओलंपिक से जुड़े कोरोना संक्रमण के मामले बढकर 67 हो गए हैं । ओलंपिक 23 जुलाई से आठ अगस्त तक चलेंगे ।

पढ़ें- 7th pay commission latest update 2021 : सरकारी कर्…

खेलों में वालिंटियर आयोजन से पहले, उसके दौरान और बाद में सहायता कार्य से सीधे जुड़े हैं । सात और ठेकेदारों के पॉजिटिव पाये जाने के बाद अब संक्रमित ठेकेदारों की संख्या बढकर 36 हो गई है ।

पढ़ें- वैदेही डोंगरे बनीं ‘मिस इंडिया यूएसए 2021′.. जॉर्जि…

कोरोना महामारी के बीच खेल दर्शकों के बिना कराये जा रहे हैं । इसमें स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन हो रहा है ।

 

 
Flowers