‘कोविशील्ड’ लेकर पुणे एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुआ पहला विमान, गुजरात सहित देश के इन हिस्सों में भेजी जाएगी पहली खेप | First aircraft carrying 'Kovichild' vaccines from Pune airport leaves for Delhi

‘कोविशील्ड’ लेकर पुणे एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुआ पहला विमान, गुजरात सहित देश के इन हिस्सों में भेजी जाएगी पहली खेप

‘कोविशील्ड’ लेकर पुणे एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुआ पहला विमान, गुजरात सहित देश के इन हिस्सों में भेजी जाएगी पहली खेप

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 PM IST
,
Published Date: January 12, 2021 4:08 am IST

पुणे: देश में कोरोना वायरस के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का आरंभ करते हुए 16 जनवरी को टीकाकरण मुहिम की शुरुआत से चार दिन पहले ‘कोविशील्ड’ टीकों की पहली खेप को मंगलवार सुबह पुणे हवाईअड्डे से दिल्ली के लिए रवाना किया गया। ‘स्पाइसजेट’ का विमान टीके लेकर सुबह करीब आठ बजे दिल्ली के लिए रवाना हुआ। इससे पहले तापमान नियंत्रित तीन ट्रकों में इन टीकों को तड़के पांच बजे से कुछ समय पहले ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ (एसआईआई) से पुणे हवाईअड्डे के लिए रवाना किया गया था।

Read More: मध्यप्रदेश: जहरीली शराब पीने से तीन और लोगों की मौत, मृतकों का आंकड़ा बढ़कर हुआ 10

पुणे हवाईअड्डे से इन टीकों को हवाई मार्ग के जरिए भारत के अन्य हिस्सों में पहुंचाया जाएगा। पुणे हवाईअड्डे की ओर से ट्वीट किया गया, ‘‘जाने को तैयार, भारत के साथ खड़े हैं। वायरस को खत्म करने वाले टीकों को देश भर में पहुंचाने के लिए विमान में रखा जा रहा है।’’ टीकों को ले जाने के काम से जुड़े एक सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि टीकों को एसआईआई से रवाना करने से पहले एक पूजा भी की गई।

Read More: शहर की 10 टंकियों में नहीं होगी पानी की आपूर्ति, इन इलाकों में लोगों को होगी परेशानी

सूत्र ने बताया कि ट्रकों में 478 डिब्बे थे और प्रत्येक डिब्बे का वजन 32 किलोग्राम है। ट्रक ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ के मंजरी केन्द्र से निकले और वहां से 15 किलोमीटर दूर स्थित हवाई अड्डे पहुंचे। सूत्र ने बताया कि हवाईअड्डे से टीकों को दिल्ली के अलावा देशभर में 12 स्थानों पर भेजा जाएगा। सुबह 10 बजे से सात अन्य विमानों में टीकों को भेजा जाएगा।

Read More: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, फिर से बढ़ेगी ठंड, कई इलाकों में शीतलहर के आसार

इन टीकों को पुणे से जिन स्थानों पर ले जाया जाएगा, उनमें अहमदाबाद, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, करनाल, हैदराबाद, विजयवाड़ा, गुवाहाटी, लखनऊ, चंडीगढ़ और भुवनेश्वर शामिल हैं। सूत्र ने बताया कि इनमें दो मालवाहक विमान भी शामिल हैं। एक मालवाहक विमान हैदराबाद, विजयवाड़ा तथा भुवनेश्वर और दूसरा मालवाहक विमान कोलकाता तथा गुवाहाटी जाएगा।

Read More: साड़ी शोरूम में बदमाशों ने फेंके दो बम, सनसनीखेज वारदात से सकते में व्यापारी

मुम्बई के लिए टीके सड़क मार्ग से रवाना किए जाएंगे। टीकों को सीरम इंस्टीट्यूट से ले जाने के लिए ‘कूल-एक्स कोल्ड चैन लिमिटेड’ के ट्रकों का इस्तेमाल किया जा रहा है। एक खेप ‘एअर इंडिया’ के मालवाहक विमान से अहमदाबाद भेजी जाएगी। गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने सोमवार को ट्वीट किया था कि गुजरात को मंगलवार सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर ‘सरदार वल्लभभाई पटेल हवाईअड्डे’ पर कोरोना वायरस टीके की पहली खेप उपलब्ध होगी।

Read More: स्वामी विवेकानंद जयंतीः PM मोदी आज युवा संसद समारोह को करेंगे संबोधित, राष्ट्रीय विजेता भी रखेंगे अपने विचार

केन्द्र सरकार ने देश में 16 जनवरी से शुरू होने वाले टीकाकरण अभियान से पहले सोमवार को ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ (एसआईआई) और ‘भारत बायोटेक’ को कोविड-19 टीके की छह करोड़ से अधिक खुराक के लिए ऑर्डर दिया था। वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की थी और कहा था कि कोविड-19 के लिए टीकाकरण पिछले तीन-चार हफ्तों से लगभग 50 देशों में चल रहा है और अब तक केवल ढाई करोड़ लोगों को टीके लगाए गए हैं जबकि भारत का लक्ष्य अगले कुछ महीनों में 30 करोड़ से अधिक लोगों को टीका लगाना है।

 
Flowers