मुंबई, चार अप्रैल (भाषा) मुंबई के उपनगर दहिसर में स्थित एक कोविड देखभाल केन्द्र (सीसीसी) में रविवार को आग लग गई, जिसके बाद मरीजों को केन्द्र में ही एक सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
अधिकारियों ने बताया कि यह आग सीसीसी के ‘हैंगर एफ’ क्षेत्र में लगी, जहां 50 मरीज भर्ती थे और शीघ्र ही यह आग ‘हैंगर जी’ क्षेत्र तक फैल गई, जहां 49 मरीज भर्ती थे। इसके बाद सभी मरीजों को ‘हैंगर सी’ क्षेत्र में स्थानांतरित किया गया।
उन्होंने बताया कि एक वॉर्ड ब्वॉय ने आग की लपटों को देखकर सुरक्षा कर्मियों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि दमकलकर्मियों ने कुछ ही देर में आग की लपटों पर काबू पा लिया। प्रथमदृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने का संदेह व्यक्त किया जा रहा है।
भाषा
शोभना दिलीप
दिलीप
शोभना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)