राफेल फाइटर जेट की पांचवीं 'पलटन' भारत पहुंची, फ्रांस से बिना रुके भरी उड़ान, एक स्क्वाड्रन पूरी तैयार | Fifth batch of Rafale aircraft arrives in India from France

राफेल फाइटर जेट की पांचवीं ‘पलटन’ भारत पहुंची, फ्रांस से बिना रुके भरी उड़ान, एक स्क्वाड्रन पूरी तैयार

राफेल फाइटर जेट की पांचवीं 'पलटन' भारत पहुंची, फ्रांस से बिना रुके भरी उड़ान, एक स्क्वाड्रन पूरी तैयार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 PM IST
,
Published Date: April 21, 2021 6:51 pm IST

नई दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) वायुसेना ने बुधवार को कहा कि राफेल विमान की पांचवीं खेप फ्रांस से लगभग आठ हजार किलोमीटर की दूरी तय कर भारत पहुंच गई है। देश में इसकी एक स्‍क्‍वाड्रन भी पूरी हो गई है। 

पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग ने की 296 नए MBBS डॉक्टरों की पदस्थापना, 10 दिनों के अंदर ड्यूटी जॉइन करने का आदेश

वायुसेना ने भारत पहुंचे विमानों की संख्या नहीं बताई है लेकिन इस मामले से जुड़े लोगों ने कहा है कि नयी खेप में चार विमान भारत आए हैं। वायुसेना ने कहा कि फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात की वायुसेनाओं ने यात्रा के दौरान विमानों को ईंधन मुहैया कराया है।

पढ़ें- बढ़ रहा कोरोना..टूट रहा सब्र! शहर-शहर कोरोना का कहर

वायुसेना ने ट्वीट किया, ”फ्रांस के मैरीनेक हवाई अड्डे से सीधी उड़ान भरने के बाद राफेल विमानों की पांचवीं खेप 21 अप्रैल को भारत पहुंच गई है। इन लड़ाकू विमानों ने लगभग आठ हजार किलोमीटर की दूरी तय की।

पढ़ें- बस्तर में एयर स्ट्राइक ? नक्सलियों ने किया बमबारी क…

फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात की वायुसेनाओं ने यात्रा के दौरान विमानों को ईंधन मुहैया कराया। सहयोग देने के लिये दोनों वायु सेनाओं को धन्यवाद। ”

 

 
Flowers