कतर ओपन में वापसी करते हुए इवान्स से भिड़ेंगे फेडरर | Federer to clash with Evans as he returns to Qatar Open

कतर ओपन में वापसी करते हुए इवान्स से भिड़ेंगे फेडरर

कतर ओपन में वापसी करते हुए इवान्स से भिड़ेंगे फेडरर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 PM IST
,
Published Date: March 10, 2021 8:52 am IST

दोहा, 10 मार्च (एपी) दुनिया के पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर 13 महीने बाद प्रतिस्पर्धी टेनिस में वापसी करते हुए कतर ओपन के दूसरे दौर में बुधवार को ब्रिटेन के डेनियल इवान्स से भिड़ेंगे।

पिछले साल आस्ट्रेलिया ओपन में खेलने के बाद दायें घुटने के दो आपरेशन कराने वाले फेडरर दोहा में तीन बार के चैंपियन हैं और यहां उनकी जीत हार का रिकॉर्ड 26-3 है।

मंगलवार को 30 साल के इवान्स ने 18 में से 16 ब्रेक प्वाइंट बचाते हुए फ्रांस के जेरेमी चार्डी को 6-4, 1-6, 6-2 से हराया।

इवान्स ने इससे पहले 20 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन फेडरर के खिलाफ अपने तीनों मुकाबले गंवाए हैं।

दक्षिण अफ्रीका के क्वालीफायर लॉयड हैरिस ने उलटफेर करते हुए सातवें वरीय स्टेन वावरिंका को 7-6, 6-7, 7-5 से हराया जबकि छठे वरीय डेविड गोफिन ने फिलिप क्राजिनोविच को 6-4, 6-4 से शिकस्त दी।

एपी सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)