सीएम मनोहर खट्टर का बड़ा बयान, कहा- प्रदर्शनकारी किसानों के चलते गांवों में फैल रहा कोरोना, प्रदर्शन स्थगित करें | Farmers suspend demonstration, spreading infection in villages: Khattar

सीएम मनोहर खट्टर का बड़ा बयान, कहा- प्रदर्शनकारी किसानों के चलते गांवों में फैल रहा कोरोना, प्रदर्शन स्थगित करें

सीएम मनोहर खट्टर का बड़ा बयान, कहा- प्रदर्शनकारी किसानों के चलते गांवों में फैल रहा कोरोना, प्रदर्शन स्थगित करें

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 PM IST
,
Published Date: May 13, 2021 3:52 pm IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों से बृहस्पतिवार को कोविड-19 महामारी के मद्देनजर प्रदर्शन स्थगित करने की अपील की। उन्होंने इसके साथ ही दावा किया कि धरना स्थलों से किसानों की आवाजाही के कारण गांवों में संक्रमण फैल रहा है। खट्टर ने कहा कि किसान बाद में अपनी इच्छा से प्रदर्शन दोबारा शुरू कर सकते हैं लेकिन अभी उन्हें इसे बंद कर देना चाहिए।

Read More: छत्तीसगढ़ : पुलिसकर्मी और उनके परिजनों की समस्याओं का होगा निराकरण, डीजीपी खुद करेंगे समस्याओं का समाधान

मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘अगर वे धरना दोबारा शुरू करने की इच्छा व्यक्त करते हैं तो वे स्थिति नियंत्रण में आने के बाद ऐसा करने को स्वतंत्र हैं।’’ खट्टर ने कहा कि उन्होंने एक महीने पहले किसान नेताओं से धरना स्थगित करने की अपील की थी ताकि संक्रमण नहीं फैले।

Read More: कोरोना संक्रमण के चलते मणिपुर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एस टिकेंद्र सिंह का निधन, इंफाल के अस्पताल में ली अंतिम सांस

किसानों के धरना स्थल से आवाजाही का संदर्भ देते हुए खट्टर ने कहा, ‘‘इन धरनों की वजह से चीजे सामने आ रही है, यह (संक्रमण) फैल रहा है।’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘कई गांव संक्रमण के केंद्र के रूप में सामने आए हैं क्योंकि लोग नियमित रूप से धरना स्थलों से आ-जा रहे हैं।’’ बता दें कि केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान दिल्ली के सिंघू और टिकरी सीमा के अलावा हरियाणा के कई स्थानों पर भी महीनों से धरना दे रहे हैं।

Read More: केंद्र सरकार को फ्री में देना चाहिए कोरोना वैक्सीन, टीके की कमी के चलते प्रभावित हो रहा वैक्सीनेशन: सीएम भूपेश बघेल

खट्टर ने कहा, ‘‘उनके नेताओं को अब भी स्थिति को समझना चाहिए। वे बार-बार कह रहे हैं कि टीका लगवाएंगे लेकिन खुद अपनी जांच कराने को इच्छुक नहीं हैं। अगर वे जांच नहीं कराते हैं तो कोई नहीं जान सकता कि कौन संक्रमित है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें जांच के लिए सामने आना चाहिए और जो संक्रमित पाए जाते हैं उनका इलाज किया जा सकता है और उसके अनुरूप जरूरी कदम उठाए जा सकते हैं।’’ किसानों की जांच से इनकार करने का संदर्भ देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘सभी को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा प्रणाली पर भरोसा रखना चाहिए। अगर हम आशंका करना शुरू कर देंगे तो यह हमारी संकुचित मानसिकता को प्रदर्शित करेगा। इसलिए धरना स्थल पर बैठे किसानों से मेरी अपील है कि वे अपनी जांच कराएं।’

Read More: नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन के रायपुर कनेक्शन की जांच करेगी पुलिस, ड्रग विभाग भी करेगा पूछताछ

टिकरी बॉर्डर के धरना स्थल पर पश्चिम बंगाल से आई महिला के साथ दो लोगों द्वारा कथित रूप से दुष्कर्म और बहादुरगढ़ के अस्पताल में पीड़िता की कोविड-19 जैसे लक्षणों से हुई मौत के बारे में पूछे जाने पर खट्टर ने कहा,‘‘ पुलिस मामले की जांच कर रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।’’ उल्लेखनीय है कि युवती के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने रविवार को मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित की। पिता द्वारा दर्ज प्राथमिकी में दो मुख्य आरोपियों सहित छह लोगों को नामजद किया गया है।

Read More: नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन सप्लाई में बढ़ा जांच का दायरा, छत्तीसगढ़ से भी खंगाले जा रहे कनेक्शन, देखें पूरा मामला