तलाकशुदा, उम्रदराज धनी लोगों से शादी कराने के नाम पर करते थे ठगी, फर्जी विवाह गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार | Fake marriage gang vandalised in Odisha, four arrested

तलाकशुदा, उम्रदराज धनी लोगों से शादी कराने के नाम पर करते थे ठगी, फर्जी विवाह गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

तलाकशुदा, उम्रदराज धनी लोगों से शादी कराने के नाम पर करते थे ठगी, फर्जी विवाह गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 PM IST
,
Published Date: February 23, 2021 2:23 pm IST

भवानीपटना (ओड़िशा) 23 फरवरी (भाषा) ओड़िशा पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भांडाफोड़ करते हुये दो महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है जो लोगों से विवाह कराने के नाम पर लाखों रुपये की कथित ठगी कर चुका है । पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी । ओड़िशा के कालाहांडी के पुलिस अधीक्षक श्रवण विवेक ने बताया कि यह गिरोह धनी एवं उम्रदराज तलाकशुदा लोगों को अपना निशाना बनाता था । विवेक ने बताया कि इस गिरोह में दो लोग छत्तीसगढ़ के थे ।

read more: ‘प्रधानमंत्री न केवल अहंकारी हैं बल्कि कायर भी हैं’, जनसभा में प्रियंका गांधी…

पुलिस ने बताया कि इस गिरोह में एली महंता नामक एक महिला दुल्हन की भूमिका अदा करती थी जबकि तीन अन्य लोग उसके ‘‘माता पिता’’ एचं ‘‘चाचा’’ बनते थे जो विवाह के लिये दूल्हे के साथ बातचीत करते थे। दुल्हन के ‘‘पिता’’ मध्यस्थ के तौर पर कुछ पैसे लेता था, जिसे गिरोह के सदस्य आपस में बांट लेते थे । विवाह के बाद, दुल्हन कुछ समय तक दूल्हे के साथ रहती थी और उसे बदनाम करने के बाद छोड़ कर चली आती थी ।

read more: चेंजिंग रूम में कैमरा लगाकर महिला डॉक्टरों का वीडियो बनाता था कर्मच…

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कालाहांडी जिले में एक व्यक्ति की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया । इन लोगों ने शिकायतकार्ता से चार लाख रुपये ठगे थे । प्रारंभिक जांच में पता चला है कि 2013 से 2020 के बीच उन लोगों ने कम से कम चार लोगों को ठगा ।

read more: राष्ट्रपति ने पुडुचेरी के मुख्यमंत्री, मंत्रिपरिषद का इस्तीफा स्वीक…

विवेक ने बताया कि एली 32 साल की है और वह ओड़िशा के सुंदरगढ़ जिले की रहने वाली है और अलग अलग नामों से उसके पास चार आधार कार्ड है, जबकि एली की ‘मां’ मीना गुप्ता और ‘चाचा’ सरबन सोनी छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं । उन्होंने बताया कि गिरोह का पांचवा सदस्य बीरबल शर्मा बोलंगीर जिले का रहने वाला है जो उसके पिता की भूमिका अदा करता था । उन्होंने बताया कि पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि एली ने चार आधार कार्ड कैसे बनवा लिए ?