फडणवीस ने अर्नब को जमानत देने के लिए शीर्ष अदालत की सराहना की, ठाकरे सरकार पर बरसे | Fadnavis lauds apex court for granting bail to Arnab, lashes out at Thackeray govt

फडणवीस ने अर्नब को जमानत देने के लिए शीर्ष अदालत की सराहना की, ठाकरे सरकार पर बरसे

फडणवीस ने अर्नब को जमानत देने के लिए शीर्ष अदालत की सराहना की, ठाकरे सरकार पर बरसे

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 PM IST
,
Published Date: November 11, 2020 7:41 pm IST

मुंबई। भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक को अंतरिम जमानत देने के उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र की महा विकास अघाडी सरकार को ”उसका स्थान दिखा” दिया गया है।

पढ़ें- CM भूपेश बघेल चिटफंड के निवेशकों को बांटेंगे राशि, …

पूर्व मुख्यमंत्री ने शिवसेना की अगुवाई वाली सरकार पर राज्य में आपातकाल जैसी स्थिति बनाने का आरोप लगाया।

पढ़ें- सिंधिया के धुर विरोधी पूर्व मंत्री के नरम पड़े सुर,.

विधानसभा में विपक्ष के नेता ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने अदालत की इजाजत लिए बिना बंद मामले को खोल दिया और गोस्वामी के साथ ”सड़क के अपराधी” की तरह सुलूक किया।

पढ़ें- CM भूपेश बघेल चिटफंड के निवेशकों को बांटेंगे राशि, …

उन्होंने आरोप लगाया, ‘उन्हें (गोस्वामी) को सरकार ने प्रताड़ित किया और एक जेल से दूसरी जेल भेजती रही। यह सरकार निजी दुश्मनी की वजह से उनके पीछे पड़ी है।’